जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 1
SOUTHAMPTON, ENGLAND - JUNE 21: Jonny Bairstow of England with his Man of the Match award after the 1st NatWest T20 International match between England and South Africa at Ageas Bowl on June 21, 2017 in Southampton, England. (Photo by Steve Bardens/Getty Images)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इनदिनों यह फैशन बहुत चलन में है कि वर्तमान क्रिकेटर व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी ड्रीम इलेवन टीम चुनते है.

इसी बीच इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने भी अपनी ड्रीम इलेवन टीम चुनी है, लेकिन उन्होंने ऐसी ड्रीम इलेवन टीम चुन ली है, जिससे हर कोई बहुत ज्यादा हैरानी में है. आपकों बता दे, कि जॉनी बैरेस्टो ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम अपने जन्मदिन के अवसर पर चुनी है.

Advertisment
Advertisment

हम आपकों अपने इस खास लेख में इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन टीम के बारे में ही बताएंगे.

जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 2

कुल 9 इंग्लैंड क्रिकेटरों को बैरेस्टो ने कर लिया अपनी ड्रीम टीम में शामिल 

जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 3

Advertisment
Advertisment

आपकों जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह बिलकुल सच है, कि इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम में अपने ही देश के कुल 9 खिलाड़ियों को जगह दी है.

जॉनी बेरिस्टों ने इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, एडम लिथ, जो रूट, गैरी बैलेंस, टीम ब्रेसनन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन को जगह दे दी है.

दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी बैरेस्टो ने जगह 

जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 4

अपनी इस ड्रीम टीम में इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेरेन लेहमन व मिचेल जॉनसन को जगह दी है.

बैरेस्टो की टीम के कप्तान का नाम भी चौकाने वाला 

जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 5

आपकों बता दे, कि बेरिस्टों की ड्रीम टीम के कप्तान का नाम भी काफी चौकाने वाला है. जॉनी बैरेस्टो ने अपनी इस ड्रीम टीम का कप्तान इंग्लैंड के गैरी बैलेंस को बनाया है.

आपकों बता दे, कि जॉनी बैरेस्टो काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की टीम के लिए खेलते है और इसी यॉर्कशायर टीम की कप्तानी गैरी बैलेंस करते है, जिसके चलते भी जॉनी बेरिस्टों ने कुक व रूट जैसे कप्तानों को नजरंदाज करते हुए गैरी बैलेंस को इस टीम की कमान सौपी है.

इस प्रकार है जॉनी बैरेस्टो की पूरी  ड्रीम इलेवन टीम 

जॉनी बैरेस्टो ने चुनी अपनी ड्रीम इलेवन टीम, एक ही देश के 9 खिलाड़ियों को दे डाली टीम में जगह, जानें कौन है कप्तान 6

एलिस्टर कुक, एडम लिथ, जो रूट, डेरेन लेहमैन, गैरी बैलेंस (कप्तान), टीम ब्रेसनन, आदिल रशीद, मिचेल जॉनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव हार्मिसन, जेम्स एंडरसन

यहाँ वीडियो के जरिये भी देखे जॉनी बैरेस्टो की ड्रीम इलेवन टीम 

 

खेल चुके है इंग्लैंड की टीम के लिए 50 टेस्ट मैच 

जॉनी बैरेस्टो इंग्लैंड की टीम के लिए 50 टेस्ट मैच, 40 वनडे मैच व 23 टी-20 मैच खेल चुके है. जॉनी बैरेस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में 39.12 की औसत से 3130 रन, वनडे क्रिकेट में 43.17 की औसत से 1209 रन व टी-20 क्रिकेट में 25.30 की औसत से 329 रन बनाये हुए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul