साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज और अपने समय के सबसे बेहतर फिल्डर रहे जोंटी रोड्स भारतीय गेंद्ब्जो के अनुसाशित गेंदबाजी से बिलकुल ही आश्चर्य में है. अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत अब तक खेले गये अपने चारो मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बना हुआ है.

भारतीय गेंदबाजो ने अभी तक चारो मैचो में अच्छी लाईन लेंथ के साथ और अच्छी औसत से गेंदबाजी की है.

Advertisment
Advertisment

जोंटी रोड्स ने IANS के साथ एक इंटरव्यू में कहा:

“हर कोई भारत की खतरनाक बल्लेबाजी के बारे में जानता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई वातावरण में भारतीय तेज गेंदबाजी को देखकर बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा है, भारतीय गेंदबाजो ने बहुत ही अच्छी तरह से अपने आप को व्यवस्थित किया है, और वो बिलुकल ही अनुसाशित गेंदबाजी कर रहे है, खास कर के तेज गेंदबाज”

भारत ऑस्ट्रेलिया में लगातार 4 मैच जितने के बाद अब 10 मार्च को आयरलैंड से होने वाले मैच के लिये न्यूज़ीलैंड रवाना हो चुकी है. भारत अब अपने अगले दोनों मैच न्यूज़ीलैंड में ही खेलेगी.

भारत का पहला मैच आयरलैंड से है, जो न्यूज़ीलैंड के हैमिल्टन में 10 मार्च को खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 14 मार्च को जिम्बाम्बे से आकलैंड में खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment