अगले दौरे के बाद यह दिग्गज फिल्डर बन सकता है टीम का अगला फील्डिंग कोच 1

हम सभी जानते हैं, कि मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में कोच और सहयोगी स्टाफ को लेकर काफी सारा बवाल और घमासान देखने को मिल रहा हैं. भारत के साथ साथ पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी आज कल काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
{बीसीबी} भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद अपनी टीम को एक नई तस्वीर देने को तैयार हैं.   शर्मनाक: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले की बेईमानी फिर भारतीय अम्पायर से उलझे तमीम इक़बाल

हो सकती हैं इस दिग्गज की नियुक्ति 

Advertisment
Advertisment
अगले दौरे के बाद यह दिग्गज फिल्डर बन सकता है टीम का अगला फील्डिंग कोच 2
photo credit: getty images

इन दिनों बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड में नये सहयोगी स्टाफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही हैं. बीसीबी अपनी टीम के फील्डिंग के स्तर को सुधारने के लिए अब जी जान से लग गया हैं. खबरें आ रही हैं, कि बीसीबी द्वारा बहुत जल्द दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विश्व के सबसे खतरनाक फील्डर में से एक जोंटी रोड्स को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया जा सकता हैं.

रविवार, 16 जून को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड {बीसीबी} के नए अध्यक्ष अकरम खान ने इन सभी मुद्दों पर मीडिया से बातें भी की. अकरम खान ने जोंटी रोड्स को लेकर मीडिया में अपने बयान देते हुए कहा, कि   OMG: इस डर से बांग्लादेश के कप्तान ने अपनी पत्नी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भेजा बांग्लादेश

जोंटी रोड्स मौजूदा समय में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं. हमारी उनसे लगातार बात चल रही हैं. अगर वो हमारी टीम के जुड़ते हैं, तो हमे बहुत ख़ुशी होगी. मगर मैं आप सभी को बता दूँ, कि उनका कार्यकाल बहुत ही सिमित समय तक के लिए रखा जायेंगा.हमें ख़ुशी होगी अगर रोड्स हमारी टीम के साथ जुड़े और टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच अपना अनुभव साझा करे.” 

चैंपियंस ट्रॉफी से चल रही हैं बात 

Advertisment
Advertisment

अगले दौरे के बाद यह दिग्गज फिल्डर बन सकता है टीम का अगला फील्डिंग कोच 3

अकरम खान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, कि ”आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के पहले से ही हम जोंटी से बात कर रहे हैं. दरअसल कोई भी बड़ा नाम अगर टीम के साथ लम्बे समय रहेगा, तो टीम के लिए कठिनाई हो सकती हैं. अगर वो हमारे साथ काम करने को तैयार हैं, तो उनका कार्यकाल दो से तीन हफ़्तों तक का ही रहेंगा. हमारी टीम बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं, हो सकता हैं उसके बाद ही रोड्स हमारी टीम के साथ जुड़े.”  रवि शास्त्री को कोच चुनने के बाद सचिन को पुणे नगर निगम ने दिया ये बड़ा इनाम

भारत भी कर रहा हैं विचार 

अगले दौरे के बाद यह दिग्गज फिल्डर बन सकता है टीम का अगला फील्डिंग कोच 4

हाल ही में कुछ ही समय कुछ इस तरह की अफवाहें सामने आई थी, कि बीसीसीआई भी जोंटी रोड्स को भारतीय टीम में बतौर सहायक फील्डर नियुक्त कर सकती हैं. अब कौन सा देश जोंटी रोड्स को अपने साथ जोड़ने में सफल रहेंगा. यह देखना

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.