Jos Buttler

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। जिसमें सभी की निगाहें आज राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) पर टिकी हुई थी। आज के फाइनल मुकाबले में भले ही बटलर ने 39 रन बनाये हो लेकिन इस सीजन में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इसी के साथ इन्होंने डेविड वॉर्नर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके बारे में चलिए जानते हैं।

बटलर ने तोड़ा वॉर्नर का रिकॉर्ड

IPL 2022 Final: बटलर ने तोड़ा वॉर्नर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, इस सीजन में बनाए सर्वाधिक रन 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में Jos Buttler 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ Buttler दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का 6 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाये थे। जिसे इस सीजन में Jos Buttler ने तोड़ दिया है। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए । बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाये थे।

फाइनल में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे बटलर

IPL 2022 Final: बटलर ने तोड़ा वॉर्नर का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, इस सीजन में बनाए सर्वाधिक रन 2

रविवार को खेले जा रहे IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में Jos Buttler से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वे इस बार नाकाम रहे। इन्होंने फाइनल मुकाबले में 5 चौकों की मदद से 35 गेंदों में 39 रन बनाने में कामयाब रहे और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे। राजस्थान राॉयल्स की तरफ से फाइनल में भी Jos Buttler ने ही सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

पांड्या ने गेंदबाजी से मचाया बवाल

Jos Buttler

आज खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे। वैसे तो गुजरात टाइटंस की तरफ से सभी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने तो अपनी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स के खेमे में चिन्ता का महौल बना दिया। पांड्या ने फाइनल मुकाबले में ही 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें जोस बटलर, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर का विकेट शामिल है। इनके अलावा स्पिनर साई किशोर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाये हैं।