भारतीय फैंस को मिली चौंकाने वाली खबर, 2023 विश्व कप से बाहर हुआ दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर 1

Ben Stokes: साल 2023 की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही इस साल आईसीसी के कई टूर्नामेंट होने वाले हैं। वहीं अब इंग्लैंड की टीम की ओर से कप्तान जोश बटलर ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से इनके बाहर होने की खबर आ रही है। कप्तान बटलर ने अपने बयान से इस बात को साफ किया है कि वे टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस साल के विश्व कप नहीं खेलने की योजना बना रहे हैं। जहां एक तरफ ये इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं।

जोश बटलर ने Ben Stokes को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय फैंस को मिली चौंकाने वाली खबर, 2023 विश्व कप से बाहर हुआ दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर 2

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दो बार विश्वकप का खिताब दिलाने में मुख्य भूमिका अदा की हैं। बेन स्टोक्स के वर्ल्ड कप मे योगदान की बात करे तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने 52 रन की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लिश टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ही रहे थे।

जोश बटलर ने अपने बयान मे कहा कि, अगर वह अपना फैसला बदलना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से उनका खुले हाथों से स्वागत किया जाएगा, लेकिन हम इस समय योजना बना रहे हैं कि वह उपलब्ध नहीं होंगे।”

कोच मैथ्यू मॉट ने भी किया बटलर के बयानों का समर्थन

जोश बटलर के बयान से कोच मैथ्यू मॉट समर्थन रखते हैं। कोच मैथ्यू मॉट ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए करते हुए कहा कि, इस तरह के खिलाड़ी के लिए दरवाजा हमेशा खुला रहता है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उनका मुख्य ध्यान कप्तान के रूप में रेड-बॉल क्रिकेट है। हम उनके लिए दरवाजा खुला छोड़ देंगे। वो जब चाहे वापसी कर सकते हैं। 

बेन स्टोक्स का करियर ग्राफ

31 वर्षीय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट टीम के कार्यभार के चलते पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद से ये संशय बना हुआ है कि क्या ये दिग्गज ऑलराउंडर वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं। जिसका खुलासा स्पष्ट रूप से आने वाले समय में हो पाएगा। आपको बता दे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने तीनों फॉर्मैट मे अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अब तक उन्होंने 89 टेस्ट, 105 वनडे और 43 टी20 मैच खेले है।

Advertisment
Advertisment

इस लंबे सफर मे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट मे 36.14 की औसत से 5602 रन बनाए है और साथ ही 3.29 की इकॉनमी से 193 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे फॉर्मैट की बात करे तो वनडे मे 38.98 की औसत से 2924 रन बनाए है और 6.05 की इकॉनमी से 74 विकेट लिए है। टी20 मे इनकी गेंदबाजी थोड़ी अच्छी नहीं रही है। लेकिन टी20 मे रनों की भरमार लगा दी है। टी20 मे 128 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए है साथ ही 8.39 की इकॉनमी से 26 विकेट हासिल किए हैं।