ENG vs IND 1st ODI : 'बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं...करारी हार के बाद Jos Buttler ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की
ENG vs IND 1st ODI : 'बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं...करारी हार के बाद Jos Buttler ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत से मिली करारी हार से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) काफी निराश दिखाई दिए। आइये जानते हैं, उन्होंने इस हार को लेकर क्या कहा ?

करारी हार पर Jos Buttler का बयान

jos buttler eng vs ind odi

भारत से मिली करारी हार से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बताया कि आज बहुत कठिन दिन था। स्विंग ने बैटिंग को कठिन बना दिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की।

उन्होंने कहा,

”यह एक बहुत ही कठिन दिन था। पिच पर जिस तरीक़े से गेंदबाज़ों को स्विंग मिल रही थी, वह बैटिंग को बहुत कठिन बना रही थी। भारत ने परिस्थितियों को शानदार तरीके से समझा। उन्होंने पावरप्ले में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें चर्चा करने और काम करने की जरूरत है। बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। उन्होंने आज काफ़ी बढ़िया गेंदबाज़ी की। ”

जोस बटलर (Jos Buttler) ने आगे कहा,

”यह कभी आसान नहीं होता जब आपको कोशिश करने और विकेट लेने के लिए मजबूर किया जाता है। अच्छा नहीं है जब आपके गेंदबाजों को जोखिम उठाना पड़े और जब आप उनसे ज्यादा उम्मीद रखें। जब आप इतने छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हैं तो 10 विकेट झटकना आसान नहीं होता।”

ऐसा रहा मैच का हाल

ENG vs IND 1st ODI

आपको बता दें कि इस मैच (ENG vs IND) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बनाए।