इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND 2nd T20) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी टीम इंडिया की हालत ख़राब है और इस टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने उनका ऐसा कैच पकड़ा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Jos Buttler का सुपरमैन वाला कैच
Great catch by Jos Buttler to dismiss Rohit Sharma.#ENGvIND #RohitSharma pic.twitter.com/mpCXV8jjSJ
— CRICKET VIDEOS🏏 (@Abdullah__Neaz) July 9, 2022
इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND 2nd T20) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन शायद उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पाई। रोहित अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद भी शॉट मरने के चक्कर में आउट हो जा रहे हैं। दूसरे टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रिचर्ड ग्लीसन की गेंद को मारने के चक्कर में वो आउट गए। यहाँ पर जोस बटलर (Jos Buttler) ने सुपरमैन बनकर रोहित का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।