jos-buttler-hit-a-century-in-a-fiery-innings-eng-vs-sa

Jos Buttler : इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हुई। सीरीज का आखिरी मुकाबला कल किम्बर्ले के डायमंड ओवल में खेला गया। टॉस जीत के साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 346 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए 132 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम 43.1 ओवर में 287 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने ये मैच 59 रनों से अपने नाम कर लिया।

Jos Butler के तूफान में उड़ी प्रोटीयाज टीम

6,6,6,6,6,6,6,4,4,4,4....जोस बटलर ने खोला साउथ अफ्रीका का धागा, 13 गेंदों पर ही ठोक डाले 62 रन 1

सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई। दूसरे ही ओवर में ओपनर जैसन रॉय पवेलियन लौट गए। चौथे ओवर में दूसरे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट भी आउट हो गए। पारी के छठवें ओवर तक इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया।

उसके बाद क्रीज पर आए कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler), जॉस ने डेविड मलान (Dawid Malan) के साथ मिलकर टीम को संभाला और शानदार साझेदारी भी की। दोनों ने साथ मिलके 232 रन जोड़े मलान ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोका 118 रन बनाने के बाद मलान को सिसंड़ा मगाला ने आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया।

बटलर ने धुआंधार पारी खेलते हुए 127 गेंदों पर 132 रन बनाए, जिसमें 66 रन तो उन्होंने सिर्फ 13 गेंदों में चौकों और छक्कों से ही बना दिए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली (Moeen Ali) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद 41 रन बनाए जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 346 रनों का स्कोर बनाया।

Jos Buttler, Sidra Ameen Win ICC Player Of The Month Awards For November |  Cricket News

 

Jofra Archer की आंधी में उड़े Temba Bavuma और उनकी टीम

6,6,6,6,6,6,6,4,4,4,4....जोस बटलर ने खोला साउथ अफ्रीका का धागा, 13 गेंदों पर ही ठोक डाले 62 रन 2

345 रनों के पहाड़ से टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। 9 वें ओवर में पहला विकेट गिरा कप्तान बवूमा तेज खेलने के चक्कर में बवूमा अपना विकेट दे बैठे। दूसरे सलामी बल्लेबाज रेजा हेन्ड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन ज्यादा देर तक वो भी नहीं टिक सके और 52 रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने।

इसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिकता नहीं दिखा सिवाय हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)।क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 62 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। ऐडन मार्करम (39)और वेन पार्नेल (34) ने भी बल्ले से योगदान दिया लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।

इंग्लैंड की ओर से काफी समय बाद वापसी कर रहे इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी तेज गेंदबाजी से साउथअफ्रीका की बैटिंग लाइन उप को तहस नहस कर दिया। जोफ्रा ने 9.1 ओवर में 40 रन देके 6 विकेट अपने नाम किए। आर्चर के अलावा आदिल रशीद (Adil Rashid) ने भी 3 विकेट चटकाए और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।