ENGvNZ: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल 1

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 नवंबर से खेला जायेगा। यह मुकाबला हैमिल्टन के सिडोन पार्क में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच को पारी और 65 रनों से अपने नाम किया था। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भले ही नहीं है लेकिन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज हारना नहीं चाहेगी।

जोर्फा आर्चर खेलने को तैयार

ENGvNZ: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल 2

पहले मैच को दौरान जोर्फा आर्चर पर फैन ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस घटना के बाद प्रेस रिलीज जारी कर माफी मांगी थी। अब जोफ्रा इस घटना को भुलाकर दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

इस बारे में बीबीसी से बात करए हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, “वह इसके साथ काफी अच्छे तरीके से निपट रहे हैं।” इससे पहले आर्चर ने अख़बार के अपने कॉलम में लिखा था कि वह इससे आगे बढ़कर अपनी जीत के जीत दिलाना चाहते हैं।

जोस बटलर हुए चोटिल

ENGvNZ: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल 3

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर चोटिल है और अगले टेस्ट में उनके खेलने पर सवाल है। व्यायाम के समय उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है। इसी वजह से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा

“हमें आज और कल के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी होगी कि वह कहाँ पर है।”

कौन करेगा कीपिंग?

ENGvNZ: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल 4

इंग्लैंड के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बैरेस्टो इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में युवा बल्लेबाज ओली पोप विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लॉकी फर्गुसन या मैट हेनरी को शामिल किया जा सकता है। कॉलिन डी ग्रांड भी इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में डैरेल मिचेल को टीम में शामिल किया गया।

Advertisment
Advertisment