'मैं भारत-पाक को फाइनल में नहीं देखना चाहता..' जोस बटलर ने कहा कुछ ऐसा, जो इंडिया-पाकिस्तान के लोगो को नहीं आएगा पसंद 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी की 9 नवंबर से से शुरू होने वाला है। आज के इस मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा, वहीं कल यानी की 10 नवंबर को भारत का सामना इंग्लैंड से होने वाला है।

दोनों ही सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने फाइनल मुकाबले से पहले एक बड़ी बात कह दी।

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश कप्तान का बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में होगा। इस मुकाबले के आगाज से पहले ही इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी बात रखते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो कि शायद ही भारत या पाकिस्तान के फैंस को पसंद आया होगा। दरअसल बटलर ने साफ तौर पर कह दिया कि वो फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान को देखना नहीं चाहते हैं।

नहीं चाहते भारत-पाक फाइनल मुकाबला

Jos Buttler
Jos Buttler

टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारत-पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलते हुए कहा-

“मैं नहीं चाहता हूं कि भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला हो। हम उनकी पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।”

हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने अबतक कापी अच्छा प्रदर्शन किया है, और सुपर-12 राउंड में महज 1 मुकाबले में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं उनका 1 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ी थी। इस दौरान उनका नेट रन रेट 0.473 काफी अच्छा था जिस वजह से वो ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सेमीफािनल में प्रवेश करने में कामयाब रही।

भारत को देगा टक्कर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के बयान से एक बात तो साफ हो चुका है कि उनकी टीम हर हाल में भारत को फाइनल में पहुंचने से रोकने वाली है। बता दें कि भारत (2007) और इंग्लैंड (2016) दोनों ही टीमों ने 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने की कोशिश करने वाली है। अब जोस बटलर की इंग्लिश टीम टीम इंडिया को फाइनल में जाने से रोक पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा।