इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 को अपने नाम किया था। विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा था और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर रन बनाये थे। जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।
ट्रिपल एच ने दिया बेल्ट
WWE के चीफ ओप्रटिंग ऑफिसर ट्रिपल एच ने विश्व कप अपने नाम करने के लिए इंग्लैंड को बधाई दी थी इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड टीम को WWE बेल्ट देने की भी घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा
“एक अविश्वसनीय टूर्नामेंट, बेहतरीन फाइनल और योग्य चैंपियन की एक टीम। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 जीतने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट को बधाई! यह कस्टम WWE चैम्पियनशिप आपका है!”
An incredible tournament, an awe-inspiring final, and a team of worthy champions. Congratulations to @EnglandCricket for winning the ICC Men’s @CricketWorldCup 2019! This custom @WWE Championship is YOURS! @WWEUK pic.twitter.com/hSesoSIwcc
— Triple H (@TripleH) July 19, 2019
जोस बटलर ने दिया मजेदार सुझाव
विश्व कप की टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं लेकिन WWE की तरफ से एक ही बेल्ट देने की घोषणा की गई है। इसपर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने मजेदार सुझाव दिया है। उनके अनुसार यह बेल्ट किसे मिलेगी इसका फैसला करने के लिए रॉयल रंबल करवाना चाहिए। बटलर ने सोशल मीडिया पर लिखा
“रॉयल रंबल लास्ट मैन स्टैंडिंग बेल्ट रख लेगा।”
Royal rumble lads last man standing keeps the belt? https://t.co/8R0ytLkfDP
— Jos Buttler (@josbuttler) July 19, 2019
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटी टीम
इंग्लैंड को अभी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण एशेज सीरीज होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। पिछली एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी थी और इंग्लैंड को वहां करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : किरोन पोलार्ड ने जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के बांधे तारीफों के पुल
हैदराबाद में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. आज इन दोनों टीमों के बीच तिरुवनंतपुरम में…