विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने किया संन्यास का ऐलान 1

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने घरेलू मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। डुमिनी वहां की घरेलू टीम कोबरा की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालाँकि, वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। 35 वर्षीय डुमिनी के संन्यास की खबर की जानकारी कोबरा के कोच एश्वेल प्रिंस ने दी।

2001/02 में डेब्यू

विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने किया संन्यास का ऐलान 2

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज जेपी डुमिनी ने 2001-02 सीजन में घरेलू मैचों में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। उन्होंने 108 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.08 की औसत से 6,774 रन बनाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 269 मैचों में 38.78 की औसत से 7,408 रन बनाए हैं। टी 20 क्रिकेट में डुमिनी 252 मैचों में 37.46 की औसत से 6,106 रन बनाने में सफल रहे हैं।

विश्व कप तक वनडे क्रिकेट

विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने किया संन्यास का ऐलान 3

जेपी डुमिनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के पहले ही मैच में मेजबान और प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड से भिड़ने वाली है।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक विश्व कप के फाइनल में भी नहीं पहुँच पाई है। डुमिनी मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसी वजह से टीम की पारी को सँभालने की उनपर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है।

टी-20 लीग दिखेंगे

विश्व कप से पहले दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने किया संन्यास का ऐलान 4

घरेलू मैचों से जेपी डुमिनी ने भले ही संन्यास ले लिया है लेकिन वह टी-20 लीग में खेलते दिखेंगे। इसमें दक्षिण अफ्रीका में होने वाली म्ज़ंसी सुपर लीग भी शामिल है। पिछले सीजन वह चोट की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे।

आईपीएल में भी जेपी डुमिनी मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे चुके हैं। पिछले सीजन वह मुंबई में थे लेकिन टीम ने नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।