ग्लोबल टी20 लीग में शाहरुख़ खान की टीम के कप्तान नियुक्त किये जाने पर जेपी डुमिनी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया 1

दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा आरही ग्लोबल टी20 क्रिकेट लीग की टीम केपटाउन नाइटराइडर्स के कप्तान के नाम का एलान कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के बाएँ हाथ के बल्लेब्वाज जेपी डुमिनी को सोमवार के दिन इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. यह टूर्नामेंट 6 नवम्बर से शुरू होगा. इसमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे, जिसमे क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा आदि खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे. डुमिनी ने कप्तान बनाए जाने के बाद बातचीत में कई बाते साझा की.

पहले भी की है कप्तानी-

Advertisment
Advertisment

ग्लोबल टी20 लीग में शाहरुख़ खान की टीम के कप्तान नियुक्त किये जाने पर जेपी डुमिनी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया 2

कप्तान बनाए जाने पर डुमिनी ने कहा कि, “मैं कप्तान बनाए जाने पर बेहद खुश हूँ. अपने घरेलु मैदान में अपने देश में किसी टीम का प्रतिनिधित्व करना वाकई में गर्व की बात है. मुझे अपने देश के लिए तीन टी20 मैचों में कप्तानी करने का साथ ही साथ दिल्ली डेयरडेविल्स की भी कप्तानी करने का अनुभव प्राप्त है. इस लिए मेरे पास कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है.”

कप्तानी मुझे करती है चार्ज-

ग्लोबल टी20 लीग में शाहरुख़ खान की टीम के कप्तान नियुक्त किये जाने पर जेपी डुमिनी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया 3

Advertisment
Advertisment

जेपी डुमिनी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, “कप्तानी का मै पूरा मजा लेता हूँ. यह मुझे एक पूर्ण क्रिकेटर बनने में बहुत मदद करती है. मई कप्तानी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाटा हूँ. मुझे उम्मीद है कि मै इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने मे कामयाब होऊंगा.”

 

हमारे पास कम समय और ज्यादा काम-

ग्लोबल टी20 लीग में शाहरुख़ खान की टीम के कप्तान नियुक्त किये जाने पर जेपी डुमिनी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया 4

जैक कैलिस को इस टीम का कोच नियुक्त किया गया है. इस विषय पर डुमिनी ने कहा की जैक को कोच का पहले भी अनुभव है वह कोलकाता नाइटराइडर्स में भी कोच रहे हैं. हालांकि, हमारे पास इतना वक्त नही है कि हम बैठ के स्ट्रेटजी बना सके. दक्षिण अफ्रीका टीम का अभी बांग्लादेश के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 खेला जाना है. उसके कुछ दिनों बाद यह लीग शुरू हो जाएगी. इस लिए हमे केवल प्रदर्शन करने में ध्यान रखना है.

कुछ इस प्रकार हैं सभी टीमों के कोच-

ग्लोबल टी20 लीग में शाहरुख़ खान की टीम के कप्तान नियुक्त किये जाने पर जेपी डुमिनी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया 5

श्रीराम और रॉबिन सिंह के साथ सभी टीमों के कोच का चयन कर लिया गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ को बेनोनी ज़ाल्मी, जैक्स कैलिस को केपटाउन नाइटराइडर्स, मार्क बाउचर को नेल्सन मंडेला बे स्टार्स, पैडी अप्टन को डरबन कलंदर्स और स्टेफन फ्लेमिंग को स्टेलनबोश मोनार्क्स के लिए कोच के रूप में चुना गया.

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...