इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर किये जाने से निराश जेपी डुमिनी ने किया संन्यास लेने का फैसला 1

दक्षिण अफ्रीका के बाएँ हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने लगातार बुरी फॉर्म के चलते शुक्रवार को सन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, डुमिनी के प्रशंसकों के लिए  अच्छी खबर यह है कि, वह एकदिवसीय और टी20 मुकाबले खेलते रहेंगे. उन्होंने टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने इंडिपेंडेंट मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की.

मुझे पता है, मेरा करियर ख़त्म हो गया है-

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर किये जाने से निराश जेपी डुमिनी ने किया संन्यास लेने का फैसला 2

डुमिनी ने कहा, मुझे लगता है कि मेरा कैरियर ख़त्म हो गया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में फिर से वापसी कर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट, केपकोबरास टीम, साथी खिलाड़ी, परिवार और दोस्तों ने मेरा हमेशा साथ दिया. उन्होंने कहा लोगों को उम्मीद थी कि मई फिर से अपने उस खेल में प्रदर्शन कर पाऊंगा जिसमे मै श्रेष्ठ था.

विचार विमर्श करने के बाद लिया फैसला-

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर किये जाने से निराश जेपी डुमिनी ने किया संन्यास लेने का फैसला 3

Advertisment
Advertisment

डुमिनी ने कहा, एक लम्बे  विचार-विमर्श और सोचने के बाद, मैंने तत्काल प्रभाव से प्रथम श्रेणी और टेस्ट मैच क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है. उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा, “मैंने पिछले 16 सालों में 108 प्रथम श्रेणी के मैचों में 46 टेस्ट और केप कोबराज में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का विशेषाधिकार और अवसर हासिल किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था-

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर किये जाने से निराश जेपी डुमिनी ने किया संन्यास लेने का फैसला 4

इग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले डुमिनी को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. आखिरी कुछ समय में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के स्पिनर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, जहां उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी क्रमशः 15 एवं 2 रनों के स्कोर बनाए थे. लॉर्ड्स मे खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 211 रनों से जीता था, जिसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी प्रबंधक ने जेपी डुमिनी की खराब फॉर्म को अपनी टीम की बड़ी हार का कारण माना था.

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट है टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा था, “जेपी डुमिनी ने आखिरी कुछ समय से अपनी टीम के हित में कोई अहम योगदान नहीं दिया है. उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी खासा मायूस किया है. लॉर्ड्स टेस्ट में भी वो मेरी अनुपस्थिति का कुछ भी फायदा नहीं उठा सके.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...