यदि आप बनना चाहते हैं क्रिकेटर तो जाने कैसा बनेगा आपका रास्ता आसान, जेसीसी निभाएगा उसमें अहम भूमिका 1

भारत में हर तीसरा युवा क्रिकेटर बनने के सपने देखता है लेकिन सब ऐसा कर पाने में सफल नहीं होते है. कुछ युवाओं में प्रतिभा तो होती है लेकिन उन्हें इसे दिखाने का मंच नहीं मिल पाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जेसीसी भारत के युवा खिलाड़ियों को स्कूल स्तर पर ही क्रिकेट सिखाने का जिम्मा उठा रहा है. जोकि युवायों के लिए बड़ा मौका भी होगा.

जेसीसी देगा युवायों को क्लब क्रिकेट खेलने का मौका

संजय भारद्वाज

Advertisment
Advertisment

1. पंजीकरण होने के बाद टैलेंट हंट का आयोजन होगा. जहाँ पर राष्ट्रीय द्रोणाचार्य अवार्डी और बीसीसीआई स्तर के 3 कोच डॉ संजय भारद्वाज के द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा. जहाँ पर ना सिर्फ क्रिकेट को लेकर बल्कि आपके शारीरिक दक्षता, फुर्ती आदि को भी ध्यान में रखकर चयन किया जाएगा. जिसके बाद चयनित होने वाले युवा खिलाड़ियों को क्लब क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा.

यदि आप बनना चाहते हैं क्रिकेटर तो जाने कैसा बनेगा आपका रास्ता आसान, जेसीसी निभाएगा उसमें अहम भूमिका 2

2. डॉक्टर संजय भारद्वाज का साथ देने के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा भी मेंटर के रूप में मौजूद रहेंगे. उनके अलावा पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना मौजूद रहेंगे. जबकि उसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा भी मेंटर के रूप में अपना योगदान देंगे. इस एप को युवायो के लिए जतिन आलुहवालिया, अभिषेक सकलानी, आदित्य अहलूवालिया ने तैयार कराया है.

3. इस एप के द्वारा 8 साल से 18 साल तक के युवा आवेदन दे सकते हैं. जिसमें डिवीजन 1 में 16 साल से 18 वर्ष तक के बच्चे हैं. जबकि डिवीजन 2 में 12 साल से 15 वर्ष के बच्चे होंगे. जबकि डिवीजन 3 में 8 वर्ष से 11 वर्ष के युवा आवेदन दे सकते हैं. जेसीसी ने कुल 65 शहरों में 100 क्लब खोले हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवायों को इसका साथ मिल सके.

Advertisment
Advertisment

4. जेसीसी को अच्छे क्रिकेटर निकालने के लक्ष्य के लिए ही बनाया गया है. इसके तहत पहले 10 स्थानों पर क्षेत्रीय स्तर टीमों के बीच मुकाबला होगा. जिसके बाद 4 शहरों में दुसरे राउंड के साथ स्टेडियम में एक साथ क्रिकेट खेला जाएगा. इतना ही नहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला बड़े शहर के स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके कारण खिलाड़ियों को बड़े स्तर के क्रिकेट खेलने का अवसर मिलेगा.

5. यहाँ पर 100 युवायो को चुना जायेगा.जिसमें से 12 खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भी खेलने का अवसर मिलेगा. जबकि अन्य 88 बच्चों को भी घरेलू स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा.

यदि आप बनना चाहते हैं क्रिकेटर तो जाने कैसा बनेगा आपका रास्ता आसान, जेसीसी निभाएगा उसमें अहम भूमिका 2

6. इतना ही नहीं डिवीजन 1 के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट को 10 लाख रूपये, डिवीजन 2 के खिलाडी को 7.5 लाख रूपये और डिवीजन 3 के खिलाड़ी को 5 लाख रूपये इनाम में मिलेगा. उसके अलावा टीम को भी विजेता के रूप में पैसे मिले. उसके अलावा उपविजेता और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम को भी इनाम मिलेगा.

7. जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप के द्वारा अब युवायों को क्रिकेटर बनने के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा. इससे जुड़ने के लिए आपको पहले पंजीकरण कराना होगा. जिसमें भी मौजूदा समय में ऑफर चल रहा है. जिसे लॉकडाउन छुट ऑफर चल रहा है. जिसके कारण इस समय पंजीकरण कराने से आपको मात्र जीएसटी मिलाकर 7866 रूपये देने होंगे. जबकि यदि लॉकडाउन के बाद पंजीकरण कराया गया तो जीएसटी मिलाकर आपको 11799 रूपये देने होंगे. इस पैसे को नेटबैंकिंग, गूगल पे, पेटीएम आदि के द्वारा जमा किया जा सकता है.