ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी की डेट, इस टीम के खिलाफ करेंगे वापसी 1
image source : cricket.aus.com

इस साल मार्च में विश्व क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के द्वारा बॉल टेंपरिंग की घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की किरकिरी कराने वाले इस कांड को अंजाम देने में उनकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर का हाथ था।

डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ की वापसी को लेकर बोले जस्टिन लैंगर

Advertisment
Advertisment

जिन्हें आरोप सिद्ध होने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया। जिस प्रतिबंध को स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर दोनों ही अभी तक झेल रहे हैं।

Smith, Warner, Bankroft will remain banned: CA

बॉल टेंपरिंग कांड के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेल रहे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी बात रखी है।

जस्टिन लैंगर ने दिए संकेत, जल्द हो सकती है इन दोनों दिग्गजों की वापसी

Advertisment
Advertisment

जस्टिन लैंगर ने बातों ही बातों में स्मिथ-वार्नर की ऑस्ट्रेलिया की टीम में जल्द ही वापसी होने के भी संकेत दिए हैं जिसके अनुसार ये दोनों कंगारू दिग्गज बल्लेबाज अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी की डेट, इस टीम के खिलाफ करेंगे वापसी 2

जस्टिन लैंगर ने इस बात को लेकर कहा कि “ऐसा हो सकता है, बिल्कुल ये एक प्रक्रिया का हिस्सा है और मुझे यकिन है कि हम इसके तहत काम करेंगे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एंव उनके लिए सबसे अच्छे नतीजे लेकर आएंगे। फिलहाल, अभी इस पर किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया गया हैं।”

स्टीवन स्मिथ हमारे देश के बेहतरीन बल्लेबाज

जस्टिन लैंगर ने स्टीवन स्मिथ को लेकर आगे कहा कि “जाहिर तौर पर ये उनके लिएओ काफी मुश्किल भरा समय रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि वो टीम में दमदार वापसी करें। वो ऑस्ट्रेलिया टीम के विराट कोहली हैं और ये सच्चाई है।”

Steve Smith associated with Bangladesh Premier League

“वो एक बेहरीन बल्लेबाज हैं और हमारे कप्तान भी रह चुके हैं। वो एक अच्छे व्यक्ति हैं। मैं जानता हूं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोबारा खेलने का फैसला लिया है इससे मुझे काफी खुशी हो रही है।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।