भारत से नंबर टेस्ट टीम का ताज छिनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच ने टीम इंडिया को घर में हराने की दी धमकी 1

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पिछले करीब चार से से नंबर वन पर काबिज भारतीय क्रिकेट टीम अचानक से ही शुक्रवार को तीसरे स्थान पर लुढ़क गई। आईसीसी ने शुक्रवार को अपनी नई ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस टेस्ट रैंकिंग को देखने के बाद तब हैरानी हुई जब 2016 से नंबर पर वन बनी भारतीय टीम तीसरे स्थान पर आ गई।

ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल से नंबर वन पर काबिज भारत को टेस्ट में किया बेदखल

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली एंड कंपनी ने तो चार साल तक नंबर वन पर रहने के बाद अपना ताज खो दिया तो ये ताज अब ऑस्ट्रेलिया के सिर पर सज गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बन चुकी है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गई तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत को नंबर वन के स्थान से बेदखल कर खुद नंबर वन बनने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर कुछ और ही चाहते हैं।

लैंगर ने कहा, भारत को उनके घर में मात देकर मिलेगी असली खुशी

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर अपनी टीम के टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर आने के बाद इस बात से इतने खुश नहीं हैं। उनका साफ मानना है कि “असली खुशी तभी होगी जब भारत को उनके घर में टेस्ट सीरीज में मात दें। जस्टिन लैंगर ने कहा ऑस्ट्रेलिया की असली परीक्षा भारत से होगी। हम जानते हैं कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा। लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है। हम जैसी टीम बनना चाहते हैं उसके लिए में टीम के रूप में काफी काम करना होगा। पिछले दो साल में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।”

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Advertisment
Advertisment

हमारा पहला लक्ष्य है बड़ी टीमों को हराना

लैंगर ने आगे कहा कि “निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी। आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो, क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ मुश्किल टीमों से भिड़ना है। जब कोई टीम नंबर 1 पोजिशन पर आती है तो फिर टीमें उसका शिकार करने की कोशिश करती हैं और तब ऑस्ट्रेलिया को अपने खेल का स्तर और ऊंचा करना होगा।”

Smith is Virat Kohli of Australia: Langer

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों पर लैंगर ने कहा कि “मुझे पता है कि विश्व कप कितना मुश्किल टूर्नामेंट होता है। आपको सबकुछ सही करना होता है। एक दिन मैं देखना चाहता हूं कि एरोन फिंच और उनकी टीम टी20 विश्व कप को अपने सिर पर ऊठाएं।”