PAKvsNZ : मैच के दौरान होने से हुआ एक बड़ा हादसा, इस दिग्गज खिलाड़ी के सिर में लगी गंभीर चोट 1

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

रोस टेलर ने लगाया अर्धशतक 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम का पहला विकेट सिर्फ 14 रन पर गिर गया. पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान केन भी कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 1 रन बना के रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टेलर और वोकर ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों ने 48 रन की साझेदारी की.

उनके आउट होने के बाद लोथम भी आज कुछ ख़ास नही कर सके और 1 रन बना के आउट हो गए. संकट में घिरी टीम को ऐसे में टेलर और हेनरी ने निकाला. दोनों ने मिलाकर 75 रन की साझेदारी की. इस दौरान हेनरी सिर्फ 35 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टेलर ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार ले गाए. टेलर ने 88 रन की पारी खेली. उनकी पारी की वजह से न्यूज़ीलैण्ड ने 209 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट हासिल किये . उनके अलावा हसन अली ने भी दो विकेट हासिल किये.

पाक ने हासिल की जीत  

Advertisment
Advertisment

PAKvsNZ : मैच के दौरान होने से हुआ एक बड़ा हादसा, इस दिग्गज खिलाड़ी के सिर में लगी गंभीर चोट 2

210 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाक की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ इमाम 16 रन बना के रिटायर हर्ट हो गए. उनके सिर पर गेंद लग गई.

उनके जाने के बाद बाबर और फखर ज़मान ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों ने 154 रन तक टीम का स्कोर ले गए. ज़मान इस दौरान 88 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद बाबर भी 46 रन बना के आउट हो गए. मालिक भी कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 10 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सरफराज और हफीज ने टीम को जीत दिला दी.