IPL 2022- पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद कगिसो रबाडा ने अपने गेंदबाजों पर कही खास बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सोमवार को एक बार फिर से पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस सीजन में दोनों ही किंग्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में भी पंजाब किंग्स का जलवा जारी रहा, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से मात दी।

पंजाब किंग्स ने फिर से चेन्नई को दी मात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया। जहां पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 187 रन का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद कगिसो रबाडा ने अपने गेंदबाजों पर कही खास बात 2

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स खराब शुरुआत के बाद जीत के करीब तो पहुंची, लेकिन अंत के कुछ ओवर्स में पंजाब किंग्स ने बढ़िया वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा का भी बेहतरीन योगदान रहा।

कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में केवल 23 रन खर्च कर 2 विकेट झटके। कगिसे रबाडा के कुछ ओवर्स मैच में जीत के लिए बहुत ही खास रहे।

IPL 2022- पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद कगिसो रबाडा ने अपने गेंदबाजों पर कही खास बात 3

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि, “पहली पारी में पावरप्ले तक हम लोग पीछे थे। लेकिन शिखर धवन और भानुका राजापक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद में लिविंगस्टन ने भी अच्छा सहयोग दिया।”

रबाडा ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ की

रबाडा ने अपनी टीम के गेंदबाजों को लेकर कहा कि , “गेंदबाजी की बात करें तो यहां सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। संदीप शर्मा ने वापसी करते हुए पावरप्ले में विकेट लिया, ऋषि धवन को भी दो विकेट मिले, अर्शदीप सिंह हमारा सबसे अच्छा डेथ बॉलर है और मैं भी डेथ में गेंदबाजी कर लेता हूं। तो हमें भरोसा था कि मैच के अंत तक जाने के बावजूद भी हम इसे जीत सकते हैं।”

IPL 2022- पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत के बाद कगिसो रबाडा ने अपने गेंदबाजों पर कही खास बात 4

“हां, ऋषि धवन का एक ओवर खराब गया, लेकिन ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जब आपके सामने धोनी हों और दर्शकों से भी विपक्षी टीम को ही पूरा समर्थन मिल रहा हो।”