मांकड़ रन आउट

आईपीएल में सुर्खियां बटोरने के बाद एक बार फिर अंडर-19 विश्व कप के दौरान मांकड़ रन आउट मामला सामने आया है. असल में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेली जा रही अंडर-19 शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद ने पाकिस्तान के मोहम्मद हुरैरा को मांकड़ रन आउट द्वारा पवेलियन भेजा. इसके बाद से एक बार फिर मांकड़िंग के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है.

अंडर-19 विश्व कप में हुआ मांकड़ रन आउट

मांकड रन आउट

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्व कप में शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के हुरैरा का मांकडिंग आउट ने खूब सुर्खियां बटोरी. पाकिस्तान की पारी में बल्लेबाजी के दौरान 28वें ओवर में अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद ने हुरैरा को मांकडिंग आउट किया.

64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज नूर के गेंद फेंकने से पहले ही दौड़ पड़े जिसका फायदा उठाकर उन्होंने मांकड़िंग कर दिया. थर्ड अंपायर के पास फैसला गया जिसमें पाकिस्तान के बल्लेबाज को आउट करार दिया गया.

मांकडिंग के सख्त खिलाफ हैं मोहम्मद कैफ

अंडर-19 विश्व कप में हुए इस मांकड़िंग को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. अब इस नियम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. कैफ मांकड नियम के खिलाफ हैं. इसपर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- आउट करने के इस तरीके को मैंने कभी पसंद नहीं किया.

मैंने कभी भी अपने गेंदबाजों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया, न तो यू अंडर-19 पर और न ही मेरे राज्य की ओर से कप्तानी करते हुए. यह नियम हो सकता है, लेकिन ट्रेवर चैपल ने अंडरआर्म  गेंद फेंकी थी, ना? आईसीसी को किसी बिंदु पर कानून को देखना होगा.

Advertisment
Advertisment

आकाश चोपड़ा ने किया पलटवार

आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद कैफ के इस पलटवार करते हुए कहा कि जब तक गेंद नहीं फेंकी जाती तब तक बल्लेबाजों को अपनी क्रीच नहीं छोड़ना चाहिए. चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा,- इसके विपरीत, @ICC पहले ही कई बार इसे देख चुका है और इस नियम को परिभाषित कर चुका है. विकेट के बीच दौड़ने के लिए अनुचित लाभ उठाने के लिए पिच को छोटा करने से पहले गेंद को स्टार्ट नहीं किया जाता है? ”