कामरान अकमल ने पाकिस्तान के विश्व कप टीम चयन पर उठाया सवाल, चयनकर्ताओं पर लगाया ये आरोप 1

पाकिस्तान की टीम विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया वहीं अगले तीनों मैच में पाकिस्तान को करारी हार मिली है। इस हार के बाद टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक बात फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है।

पसंद और नापसंद पर चुना जाता है

कामरान अकमल ने पाकिस्तान के विश्व कप टीम चयन पर उठाया सवाल, चयनकर्ताओं पर लगाया ये आरोप 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को छोड़ दें तो पिछले 5-6 सालों में कोई बड़ी ट्रॉफी नहींजीत पाई और इसके लिए उन्होंने बोर्ड को जिम्मेदार माना है। लोकल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा

“यदि टीम को पसंद और नापसंद पर चुना जाता है तो यह टीम के लिए नुकसान दायक होगा, और यही पिछले पांच, छह वर्षों से हो रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अलावा पाकिस्तान ने क्या जीता है।”

घरेलू मैचों पर ध्यान नहीं

कामरान अकमल ने पाकिस्तान के विश्व कप टीम चयन पर उठाया सवाल, चयनकर्ताओं पर लगाया ये आरोप 3

कामरान अकमल ने चयनकर्ताओं पर यह भी आरोप लगाया है कि वह घरेलू मैचों में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करते हैं। टी-20 में एक या दो अच्छे प्रदर्शन पर वनडे टीम में जगह मिल जाती है। उन्होंने कहा

“यदि वे टी -20 से टीम का चयन करना चाहते हैं तो पीसीबी को घरेलू क्रिकेट को बंद कर देना चाहिए, खिलाड़ी टी-20 में एक या दो अच्छे स्पेल के आधार पर विश्व कप खेल रहे हैं।

कामरान अकमल लम्बे समय से बाहर

कामरान अकमल

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के लिए 2002 में डेब्यू करने वाले कामरान अकमल ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। वहीं 2010 में उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था।

अकमल ने घरेलू मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिल रही है। पाकिस्तान विश्व कप में अपना पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।