Babar Azam: पाकिस्तान टीम की कप्तान बाबर आजम इन दिनों खबरों मे काफी सुर्खियों मे चल रहे हैं। हाल मे बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। बाबर आजम इन दिनों बल्लेबाजी मे काफी कहर मचा रहे है। लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम जीत नही रही है। इसकी वजह से पाकिस्तान की जनता बाबर आजम से बहुत नाराज चल रही है।
कामरान अकमल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने जूनियर लेवल पर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों का एक पैनल तैयार किया है। पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल को पीसीबी ने 8 सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का चीफ बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि कामरान अकमल अगर इस पद पर बने रहे तो वह बाबर आजम (Babar Azam) के राह का रोड़ा बन सकते हैं।
आपको बता दे कामरान अकमल, बाबर आजम के भाई लगते हैं। हालांकि बाबर (Babar Azam) और कामरान अकमल के बीच काफी समय से 36 का आंकड़ा चल रहा हैं। दरअसल, कामरान अकमल हमेशा यह आरोप लगाते आए हैं की कप्तान होने के बावजूद बाबर आजम अपने चचेरे भाइयों उमर-कामरान और अदनान अकमल को नजरंदाज कर रहे हैं.
इसके नमूने के रूप में हम कई बार उनके दिए बयानों को पढ़ सकते है. एक बार कामरान अकमल ने कहा था कि, “अगर आपको उस (Babar Azam) से 22- 25000 हज़ार रन बनवाने हैं, तो उसको एक खिलाड़ी के तौर पर खिलवाये। वर्ना वो इतना अंडर प्रेशर आएगा। अगर बाबर मुझे भाई समझते हैं, तो उसको कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। उसको अपनी क्रिकेट पर फोकस करना होगा जैसे विराट कोहली ने किया है। क्योंकि इसके बाद कोई बल्लेबाज मेरे को नजर नहीं आता है। बड़ा नुकसान होगा पाकिस्तान क्रिकेट का अगर ये जल्दी टीम से चला गया तो। ”
लाजबाब रहा Babar Azam का क्रिकेट करियर
बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया हैं। बाबर ने अब तक 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी20 टी20 मैच खेले है। जिसमे इन्होंने टेस्ट मे 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। वहीं इनका बल्ला वनडे क्रिकेट मे काफी ज्यादा चल हैं। बाबर (Babar Azam) ने वनडे फॉर्मैट मे 59.41 की औसत से 4813 रन बनाए है और वहीं टी20 मे 41.41 की औसत से 3355 रन बनाए हैं। सिर्फ साल 2022 मे वनडे मे अच्छे प्रदर्शन से इन्होंने आईसीसी से वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। बाबर ने इस खिताब को लगातार दूसरी बार जीत लिया हैं।