कामरान अकमल ने बताया क्यों हुई थी गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर लड़ाई 1

जब भी क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो ये जबरदस्त रोमांच, उत्साह और हाई वॉल्टेज होता है। भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच ना केवल एक मैच बल्कि एक जंग के समान माना जाता है तभी तो इसमें दोनों की खेमों के दर्शकों में तो कट्टरता देखने को मिलती है तो साथ ही खिलाड़ियों में भी जोश और गर्मी साफ देखा जा सकती है।

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होती रहती है भिडंत

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच की आपसी भिडंत आम तौर पर देखी जाती है। रोमांच के साथ ही दोनों ही टीमों के खिलाड़ी, मौका मिलते ही तू-तू, मैं-मैं करने से नहीं चूकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कामरान अकमल ने बताया क्यों हुई थी गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर लड़ाई 2

इसी तरह का नजारा पिछले कुछ मैचों में तो नहीं देखने को मिला लेकिन जब भारतीय टीम 2004 में लंबे समय के बाद पाकिस्तान से भिड़ी थी तो उस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच खूब अनबन देखने को मिलती थी।

कामरान अकमल की गौतम गंभीर के साथ नोंक-झोंक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2004 के बाद से लगातार खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल इसी तरह के कुछ बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ नोंक-झोंक करते देखे गए हैं। कामरान अकमल भारत के खिलाफ कई मैच खेले हैं और वो प्रमुख विकेटकीपर के रूप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं।

कामरान अकमल ने बताया क्यों हुई थी गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर लड़ाई 3

Advertisment
Advertisment

इसी दौरान साल 2010 में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के दौरान कामरान अकमल और गौतम गंभीर के बीच की कहासुनी को कौन भूल सकता है। इसमें गौतम गंभीर और कामरान अकमल एक-दूसरे के सामने आ गए और जबरदस्त तल्खी देखने को मिली।

गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ हुई तल्खी को लेकर कामरान अकमल की राय

इसी बात को याद करते हुए कामरान अकमल ने अपनी राय व्यक्त की। कामरान अकमल ने चैट शो काउ कॉर्नर क्रॉनिकल में कहा कि “ये सब गलतफहमी के कारण हुआ था और उस समय की गर्मी में हुआ था। गौतम और मैं अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि हमने ‘ए’ क्रिकेट में बहुत खेला है। हम नियमित रूप से मिलते थे और साथ में खाना भी खाते थे।”

कामरान अकमल ने बताया क्यों हुई थी गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर लड़ाई 4

इसके अलावा कामरान खान ने ईशांत शर्मा के साथ 2012-13 में बैंगलुरू में हुई झड़प को लेकर कहा कि” ये सब मेरे समझ नहीं आया कि उन्होंने क्या कहा। बैंगलुरू में ईशांत के साथ ऐसा ही हुआ। आप मुझे जानते हैं कि मैं मैदान पर बहुत कुछ नहीं कहता। गौतम और ईशांत अच्छे लोग हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और वो हमारा सम्मान करते हैं। मैदान पर क्या होता है वो वहीं पर रहता है।”