न्यूजीलैंड की टीम से इस बार काफी उम्मीदें थी, साल 2019 के वनडे विश्व कप में खिताब नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड की टीम यहां खिताब जीतने के इरादें से मैदान में उतरी थी, लेकिन कीवी टीम की ये उम्मीदें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तोड़ दी और बहुत ही आसानी के साथ हरा दिया।
न्यूजीलैंड को एक बार फिर से नहीं मिली कामयाबी
यहां न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
हार के बाद न्यूजीलैंड के हाथ फिर से निराशा ही लगी। कप्तान केन विलियम्सन की कप्तानी में एक बार फिर से खिताब पर कब्जा नहीं जमा सके। जहां उन्हें 2019 के वनडे विश्व कप की तरह एक बार फिर से निराश होना पड़ा।
निराशा के बीच केन विलियम्सन का कमाल
न्यूजीलैंड की टीम की हार की निराशा के बीच कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। जिसमें उन्होंने एक बड़े कीर्तिमान के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दोनों को ही पीछे छोड़ दिया।
इस मैच में केन विलियम्सन ने 48 गेंद में 85 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी ये पारी टीम के लिए जीत तो नहीं ला सकी, लेकिन उन्होंने खुद एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। विलियम्सन ने इस पारी के साथ ही आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा रन विलियम्सन के नाम
विलियम्सन इस पारी के बाद आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मैच में सबसे ज्यादा 216 रन बना चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 178 रन और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 141 रन के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।
इस मैच में उतरने से पहले केन विलियम्सन के आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मैचों में 131 रन थे, जो सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन पीछे और रिकी पोंटिंग को पीछे करने से 48 रन पीछे थे। उन्होंने इस पारी के साथ ही दोनों को पीछे कर काफी आगे निकल गए हैं।