NZvIND 3rd T20 : केन विलियमसन ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार 1

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि सुपर ओवर हमारे लिए कभी भी सही साबित नहीं हुआ है. न्यूजीलैंड को बुधवार को यहां हेमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत के हाथों रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में करीबी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के कप्तान ने इस मैच में शानदार पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता पाए. सीरीज हारने के बावजूद केन विलियमसन ने अपने गेंदबाजों की खूब प्रशंशा की. साथ ही उन्होंने माना की सुपर ओवर उनके लिए अच्छा नहीं रहता है. उन्होंने इसे एक तरह से हार का जिम्मेदार भी ठहराया है.

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया

NZvIND 3rd T20 : केन विलियमसन ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार 2

Advertisment
Advertisment

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, “सुपर ओवर हमारे लिए बहुत सफल नहीं रहा है इसलिए हमें नियमित समय में मैच को जीतने के लिए थोड़ा और प्रयास करना चाहिए था. यह क्रिकेट के तौर पर प्रशंसकों के लिए एक महान खेल था, भारत ने फिर से क्रंच परिस्थितियों में अपना शानदार अनुभव दिखाया. यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है जिससे हम जिससे हमें जल्द से जल्द आगे बढ़ना होगा.

केन विलियमसन ने की अपने गेंदबाजों की प्रशंसा

 

न्यूजीलैंड

हमारे गेंदबाजों ने इस मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. भारतीय टीम के लाजवाब शुरुआत करने के बाद हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. गेंदबाजों के लिए इस पिच में जरूर कुछ मदद थी लेकिन दोनों पक्षों के बल्लेबाजों ने सीमारेखा के छोटे हिस्से को अधिकतम टारगेट किया. अच्छे  प्रयास के बाद इतनी करीबी मैच में हार बहुत निराशाजनक है.

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन ने खेली T20I की सर्वश्रेष्ठ पारी

NZvIND 3rd T20 : केन विलियमसन ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार 3

केन विलियमसन ने टी 20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया और भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत की उम्मीद पर पारी फेर दिया. केन अपना पहला टी 20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने से सिर्फ पांच रन से चूक गए. केन की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मैच को सुपर ओवर में पहुंच गया. उन्होंने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 95 रन बनाए और अपनी पारी में आठ चौके व छह छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 197.92 का रहा. हलाकि केन की पारी का फायदा उनकी टीम नहीं उठा पाई और सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मैच गंवाना पड़ा.