केन विलियमसन

विश्व क्रिकेट में इस समय पाकिस्तान के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम के खेल की जमकर तारीफ हो रही है. मौजूदा समय के और पूर्व खिलाडी भी जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. अब न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के भी पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है.

केन विलियमसन ने की बाबर आजम की तारीफ

केन विलियमसन

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस के कारण इस समय क्रिकेट बंद है. हालाँकि न्यूजीलैंड में इस वायरस पर काबू पा लिया है. जिसके कारण क्रिकेट दोबारा शुरू होने की चर्चा हो रही है. इसी बीच केन विलियमसन भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. जहाँ पर अब वो हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज्ज पर क्रिकेट की चर्चा कर रहे थे. जहाँ पर ही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के भी पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि

” वह देखने में एक सुंदर खिलाड़ी है, उनका कवर ड्राइव और उसके बैक-फुट पंच बस शानदार हैं. इन महान खिलाड़ियों में एक बात सामान्य है, उनका स्वभाव, रनों की भूख और वे वो लक्ष्य कैसे हासिल करते हैं. सब बहुत अलग है लेकिन एक पारी में उनके दृष्टिकोण में बहुत समानताएं हैं.”

पाकिस्तान के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान हैं बाबर आजम

बाबर आजम

सरफराज अहमद को टीम से हटाने के बाद पहले टी20 फॉर्मेट में बाबर आज़म को कप्तान बनाया गया था. अब एकदिवसीय फॉर्मेट में भी बाबर आज़म को ही कप्तान बना दिया गया है. मौजूदा समय में बाबर आजम तीनो ही फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते ही नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही उनकी तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से हो रही है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी बाबर के आत्मविश्वास ने अपना फैन बनाया है. बाबर आजम ने अपना करियर पाकिस्तान के लिए 2016 में शुरू किया था. उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे नहीं देखा है. लगातार वो अपने रिकॉर्ड बेहतर करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण केन विलियमसन जैसे बड़े स्तर के खिलाडी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट की वापसी पर हो रही है चर्चा

क्रिकेट

वायरस ने खेल जगत को बुरी तरह से प्रभावित किया है. हालाँकि अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, श्रीलंका जैसे देश इससे तेजी से उबर रहे हैं. जिसके कारण दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर भी चर्चा हो रही है. हाल में ही श्रीलंका क्रिकेट ने भारत को जुलाई में सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है. उसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी सीरिज खेलने को लेकर तैयारी कर रही है.