दुसरे टेस्ट से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान के साथ हुआ ये हादसा 1

न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन गुरूवार को टीम के साथ ट्रेनिग सत्र में शामिल नहीं हुए. खबर के अनुसार कप्तान केन विलियमसन के पेट में थोड़ी खराबी हो गई  है, जिस कारण दुसरे टेस्ट के पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गयी हैं .न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम का कहना है कि करिश्माई बल्लेबाज़ विलियमसन शुरुवार से शुरू होने वाले कोलकता टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेगा.
टॉम लाथम ने रिपोर्टर से कहा “केन को एक साधारण से पेट की समस्या हुई है, जिस कारण वह आज ट्रेनिंग के लिए नहीं आए, उम्मीद है कल तक वह ठीक हो जायेगे”.

यह भी पढ़े: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने निकला बल्लेबाज़ी सुधारने का नया तरीका

Advertisment
Advertisment

आगे लाथम ने कहा परेशानी की कोई बात नहीं हैं. कोई बड़ी बात नहीं हैं. वह अभी आराम कर रहे है और कल की लिए ठीक हो रहे हैं.

कानपुर टेस्ट 197 रनों से हारने के बाद न्यूज़ीलैण्ड टीम ईडन गार्डन टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 के बराबरी पर करना चाहेगी.

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में विलियमसन और लाथम के बीच दुसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसकी मदद से पहली पारी में न्यूज़ीलैण्ड ने एक मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन के दोनों आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह ढेह गयी थी. इसके आलावा दूसरी पारी में ल्युक रोंची और मिचेल सैंटनर ने अर्धशतक लगाये थे.

यह भी पढ़े: भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड, दूसरा टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ये 11 खिलाड़ी

लाथम ने कहा ज्यादा कुछ नहीं बदला हैं (कानपुर से). यहां पारी की शुरुआत करना बहुत मुश्किल हैं. आपको यहाँ वे सब चीजें करने की अवश्यता है जो वर्षों से चली आ रही हैं. हमें यहां की परिस्थितियों से जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा.

Advertisment
Advertisment

अंत में लाथम ने कहा मुझे नहीं लगता कि हम पहले कानपुर मैच में बहुत पिछड़ रहे थे. अगर हम बल्ले और गेंद से ऐसा करने में सफल रहते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा.

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.