IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केन विलियमसन को बाहर कर क्यों मनीष पांडे को सौंपी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए वजह 1

आईपीएल के 55वें मुकाबले में अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने हैं. ये मुकाबला रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के लिए बेहद अहम है, क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए ये मुकाबला एक बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस मुकाबले में टॉस के लिए रोहित शर्मा के साथ केन विलियमसन नहीं बल्कि मनीष पांडे उतरे. केन को मैदान पर ना देख कर सभी फेंस के मन में यही बात आई कि इस मुकाबले में उनके टीम से बाहर होने की क्या वजह हो सकती है.

केन विलियमसन के टीम से बाहर होने की सामने आई बड़ी वजह

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केन विलियमसन को बाहर कर क्यों मनीष पांडे को सौंपी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए वजह 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन को मैच से पहले निग्गल था और इसी वजह से उन्हें इस मुकाबले से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह टीम की कमान मनीष पांडे को सौंपी गई है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस के बाद कहा कि,

“ये मेरा बतौर कप्तान पहला आईपीएल मैच है. आखिरी वक्त पर ये फैसला लिया गया था. केन की कोहनी में निगल है. भुवी को भी निगल है. हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. अब हम पहले गेंदबाजी करेंगे और मुंबई को थोड़ा बदलाव देना चाहेंगे. हमें पता है कि वे अपनी पूरी ताकत लगाएंगे लेकिन हम भी तैयार हैं.”

मुंबई ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केन विलियमसन को बाहर कर क्यों मनीष पांडे को सौंपी गई सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए वजह 3

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये मुकाबला मुंबई के लिए बेहद अहम होने वाला है. दरअसल इस समय मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ  छठे स्थान पर मौजूद है. इस मुकाबले को जीत कर मुंबई 14 अंकों के साथ केकेआर की बरबरी कर लेगी, लेकिन अगर मुंबई को केकेआर के रन रेट को पीछे छोड़ना है तो उन्हें ये मुकाबला 171 रनों से जीतना होगा, जो कि लगभग नामुमकिन है. ऐसे में इस मुकाबले की काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है और मुंबई की टीम काफी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करती हुई नज़र आएगी.

टीमें-

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद – जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल.