केन विलियमसन ने बताई वो बड़ी वजह, जिसके चलते सनराइजर्स को करना पड़ा हार का सामना 1
BCCI CREDIT

आईपीएल में केकेआर का सामना हैदराबाद से हुआ. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. वही हैदराबाद ने आज भुवी और ब्रेथवेट को टीम में शामिल किया. जबकि केकेआर ने टीम में कोई भी बदलाव नही किया.

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

Advertisment
Advertisment
केन विलियमसन ने बताई वो बड़ी वजह, जिसके चलते सनराइजर्स को करना पड़ा हार का सामना 2
BCCI CREDIT

 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया. हैदराबाद ने 172 रन बनाए. हैदराबाद के लिए आज धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 50 रन बनाए. वही केकेआर के लिए युवा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध ने 4 विकेट हासिल किये.

केकेआर ने की अच्छी बल्लेबाजी 

केन विलियमसन ने बताई वो बड़ी वजह, जिसके चलते सनराइजर्स को करना पड़ा हार का सामना 3
BCCI CREDIT

173 रन के स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर ने विस्फोटक शुरुआत की.नरेन् ने सिर्फ 10 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद लिन ने भी 53 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद उथप्पा और कार्तिक ने टीम को जीत के पास पहुँचाया. वही कार्तिक ने एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका अदा की.

Advertisment
Advertisment

हमे सुधार करना होगा

केन विलियमसन ने बताई वो बड़ी वजह, जिसके चलते सनराइजर्स को करना पड़ा हार का सामना 2
BCCI CREDIT

मैच के बाद हार के बाद बाद करते हुए केन ने कहा, कि

मुझे लगता है, कि हमने कुछ रन कम बनाए है. विकेट काफी अच्छा था. हमे 200 रन के आस-पास बनाने थे, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की.

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, कि

”मुझे उम्मीद है, कि हम इस हार से बाहर आएँगे और प्लेऑफ में फ्रीडम के साथ खेलंगे. ऐसा नही है कि हम ये मैच जीतना नही चाहते थे,लेकिन ऐसा नही हुआ. मुझे लगता है कि हम साझेदारी पर ध्यान देना होगा. मुझे भी लगता है कि बल्ले से हम और बेहतर कर सकते है. वही इस मैच की सकारत्मक बात ये है, कि हम अलग पिच पर अच्छा कर कर रहें है. मुझे लगता है हमे इस हार से परेशान नही होना चाहिए. हमे कुछ सुधार करना होगा.