चौथे टी-20 में टॉस के लिए नहीं उतरे केन विलियम्सन, इस वजह से नहीं लिया हिस्सा 1

न्यूजीलैंड फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल भारत के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते भारत के खिलाफ चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस बात की एक ट्वीट कर वेलिंग्टन में होने वाले चौथे टी20 में केन विलियमसन के ना खेलने की पुष्टि की है.

टिम साउथी करेंगे कप्तानी

चौथे टी-20 में टॉस के लिए नहीं उतरे केन विलियम्सन, इस वजह से नहीं लिया हिस्सा 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “कप्तान केन विलियमसन को पिछले मैच में डाईविंग के दौरान कंधे पर चोट लगी थी, जिसके कारण वो चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं. उब केन विलियमसन के अंतिम मैच में खेलने की उम्मीद है. इसम मैच में केन विलियमसन के स्थान पर टिम साउथी कप्तानी करेंगे.”

टिम साऊथ ने भी की केन पर बात

टिम साउथी ने टॉस के दौरान केन विलियमसन पर बात करते हुए कहा, ” केन विलियमसन कंधे पर खिचावं के चलते यह मैच नहीं खेल रहे. हमें उम्मीद हैं की वो जल्द ही कुछ दिनिं में टीम में शामिल होंगे. हमें टीम के तौर पर तगड़ी वापसी करनी होगी.

केन विलियमसन ने पिछले मैच में बनाये थे 95 रन

चौथे टी-20 में टॉस के लिए नहीं उतरे केन विलियम्सन, इस वजह से नहीं लिया हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के कप्तान ने पिछले मैच में अकेले दम पर न्यूजीलैंड टीम को जीत की तरफ ल;ए जा रहे थे. उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों में 95 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. इस फॉर्म के बाद उनका चौथे मैच से बहार होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

सुपर ओवर में जीता था भारत

'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

आपको बता दें कि तीसरे टी20 में सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.भारत ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया. आखिरी में सुपर ओवर में भारतीय टीम ने म्मैच अपने नाम किया था.