INDVSNZ: ग्रीन पार्क में होने वाले तीसरे मैच से पहले पिच के पास हुआ कुछ ऐसा रद्द हो सकता है यह मुकाबला 1

कानपुर के ग्रीन पार्क में 29 अक्टूबर को होने वाले न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच तीसरे मैच से पहले ही मैदान में घुसपैठ हो गयी है. यह खबर इस लिए और अधिक गंभीर हो गयी है क्योंकि पुणे मैच से पहले पिच क्यूरेटर पर भ्रष्टाचार और और पैसे के एवज में पिच से छेड़-छाड़ करने के आरोप लगे हैं.

खबर के मुताबिक़ ग्रीन पार्क में कुछ अनजान लोग मैदान में टहल रहे थे और वह पिच के पास तक भी पहुँच गये थे. किसी ने भी उनपर ध्यान नही दिया.

Advertisment
Advertisment

बाद में प्रशासन हुआ सतर्क-

कानपुर में 29 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है, ऐसे में मैदान पूरी तरह पुलिस और प्रशासन के अंडर हो गया है. मैदान तक केवल आधिकारिक लोग ही पहुँच सकते हैं. ऐसे में अनजान लोगों का मैदान में दिखना सुरक्षा में भारी चूक के रूप में देखा जा रहा है. अनजान लोगों पर जब प्रशासन की नजर पड़ी तब उन्हें मैदान से बाहर किया गया.

अगर मिला कुछ संदिग्ध तो रद्द होगा मैच

Advertisment
Advertisment

पुणे में पिच क्यूरेटर द्वारा हुए पिच फिक्सिंग स्टिंग आपरेशन के बाद अब कानपुर में हुई इस घटना के बाद, अगर जांच में किसी प्रकार का कोई संदिग्ध मिला या मैच फिक्सिंग के आसार देखने को मिले, तो यह मैच रद्द कर दिया जायेगा.

दोपहर 3 बजे पहुँच जाएंगी टीमे कानपुर-

INDVSNZ: ग्रीन पार्क में होने वाले तीसरे मैच से पहले पिच के पास हुआ कुछ ऐसा रद्द हो सकता है यह मुकाबला 2

जानकारी के मुताबिक़, पुणे में दूसरा मैच ख़त्म करने के बाद दोनों टीमे गुरुवार दोपहर 3 बजे कानपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें पुणे से लखनऊ विमान से रवाना होंगी, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होटल लैंडमार्क पहुंचाया जाएगा. उनके साथ सभी मैच अधिकारी और कोचिंग स्टाफ भी होगा. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया 27 और 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस करेंगी, जबकि टीम इंडिया रात में अभ्यास करेंगी.

हो सकता है यह पहला और आखिरी मुकाबला हो-

INDVSNZ: ग्रीन पार्क में होने वाले तीसरे मैच से पहले पिच के पास हुआ कुछ ऐसा रद्द हो सकता है यह मुकाबला 3

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार डे नाइट एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है. हालाँकि, आईपीएल के और अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले पहले भी हो चुके हैं. लेकिन दोनों ही टीमें परिक्षण के लिए यहां रात में ही प्रैक्टिस करना चाहेंगी.

आपको बता दें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच हो सकता है. इसके बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले होंगे. जिसे भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक बताया जा रहा है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...