सट्टेबाजी का पेंच और गहराया गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले में भी मैदान पर मौजूद था सटोरिया और पुलिस देती रही बाहर पहरा 1

गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया कानपुर में मैच पर फिक्सिंग का साया एक बार फिर से मंडराता हुआ दिख रहा है जिस तरह से पुलिस ने तीन लोगों को उसी होटल से गिरफ्तार किया है जहाँ पर दोनों टीम रुकी हुई थी, इसके बाद पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो पता चला की वे इस मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे जिसमे उन्होंने गुजरात टीम के दो खिलाड़ियों से सम्पर्क की भी बात को स्वीकार किया.अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने को प्रेरित करते हैं : न्यूजीलैंड क्रिकेट

तीनों अजमेर के एक शख्स के साथ सम्पर्क में थे

Advertisment
Advertisment

पुलिस ने कानपुर के होटल से सट्टा लागते हुए नयन रमेश शाह, विकास चौहान और रमेश कुमार नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद इन सबके फोन की जांच की जिसमे व्हाट्सएप चैट के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ये तीनों अजमेर में बंटी नाम के व्यक्ति के साथ सम्पर्क में थे जिसमे मेसेज चेक करने पर ये पता चला कि उसमे एक मेसेज में लिखा था कि “दो खिलाड़ी सेट हो चुके है और वैसा ही करेंगे जैसा हम कहेंगे.

अगर गुजरात 200 रन भी बना ले फिर भी मैच हारेगी

पुलिस ने जब उनकी चैट को और अधिक चेक किया तो उन्होंने एक मेसेज में लिखा हुआ पाया कि अगर गुजरात की टीम 200 से अधिक रन भी इस मैच में बना लेती है तो फिर भी उनकी टीम इस मैच को हार जाएगी जिसके बाद पुलिस का शक और अधिक गहरा गया पुलिस ने इन सारी बातों के बाद बताया कि यदि ये लोग हमे उन दो खिलाड़ियों का नाम बता देते है तो हम उन खिलाड़ियों को भी रिमांड में लेकर पूछताछ करेंगे.आईपीएल के अपने आखिरी मुकाबले के लिए सुरेश रैना ने टीम की दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह

गुजरात और हैदराबाद के मैच में भी उनका एक साथी मैदान में सट्टा खेलता रहा

Advertisment
Advertisment

शनिवार की शाम को गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला गया इस सीजन का 53 वां मैच में भी कानपुर के इस मैदान पर जिन तीन लोगो को इससे पहले कानपुर की पुलिस ने सट्टेबाजी के कारण पकड़ा था, उनका एक और साथी गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान मैदान से ही मैच की जुडी पल पल की खबर अपने साथियों तक पहुंचा रहा था वह मैदान से बैठकर ही सट्टा बाजार को पूरी खबर दे रहा था.

पुलिस ने बिछाया था जाल लेकिन नहीं पकड़ सकी

क्राइम ब्रांच और पुलिस ने इस व्यक्ति को पकड़ने के लिए होटल से लेकर मैदान तक जाल बिछाया हुआ था, लेकिन ये व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया, वहीँ पुलिस की टीम को भनक लगते ही उसका दूसरा साथी भी अपनी ऑडी कार से भाग निकला, मैच शुरू होने से पहले ही नयन रमेश शाह का साथी सटोरिया मैदान में पहुंच गया था और पुलिस उसकी तलाश बाहर करती रह गयी.मैच में बने 450 से ज्यादा रन और मुंबई ने दूसरी पारी में बना डाला आईपीएल के इतिहास का सबसे रिकॉर्ड, फिर भी हाथ लगी निराशा

शाह के मोबाइल से मिली फोटो और नंबर

पुलिस ने इस बारे में बताया कि हमे नयन शाह के मोबाइल नंबर से इस व्यक्ति की फोटो और मोबाइल नंबर हमे मिला था, जिसके बाद हमने इस व्यक्ति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था जिसके बाद हम इसमें कामयाब तो नहीं हो सके लेकिन अभी भी हमने इसे पकड़ने के लिए पूरी तरह से अपने खुफिया को सतर्क किया हुआ है.