मैडम तुसाद संग्रहालय मे भारत के सबसे सफल अंतर्राष्ट्रीय कप्तान को मिली जगह 1

यूँ तो मैडम तुसाद म्यूजियम मे अपने मोम की प्रतिमा लगाने की इच्छा किस सेलेब्रिटी की ना होगी मैडम तुसाद संग्रहालय का इतिहास बेहद रोचक रहा है आपको बता दे कि फ़्रांस की क्रांति के साथ मैडम तुसाद संग्रहालय की नीव रखी गयी थी यूँ तो मैडम तुसाद संग्रहालय की जनक मैडम मेरी तुसाद थी लेकिन लेकिन इसकी नीव फ्रांस के डाँक्टर फिलिप कर्टियस ने रखी थी.ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो सुनील गावस्कर नहीं बनना चाहता : कपिल देव

आज लंदन के विशेष पर्यटक स्थलों में शामिल हो चूका मैडम तुसाद संग्रहालय लंदन के अलावा विश्व के दुसरे प्रसिद्ध शहरों जैसे एम्सटर्डम, लास वेगास, न्यूयॉर्क, हांगकांग शंघाई और दिल्ली में भी है जाहिर तौर पर,हर साल लाखों की संख्या में दर्शक वहाँ जाते हैं और इतिहास के पन्नों को तमाम ‘सेलिब्रिटीज’ को उनके पुतले के रूप मे देखने का अवसर पाते है.डीआरएस विवाद पर विराट कोहली और स्मिथ को कपिल देव ने आड़े हाथो लेते हुए कहा, अभी है अनुभवहीन

Advertisment
Advertisment

मैडम तुसाद ने अपने दिल्ली के म्यूजियम में भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी मे पहला वर्ड कप जिताने वाले कपिल देव के पुतले को शामिल करने की घोषणा की है जिसके बाद अब कपिल देव का मोम का पुतला भी मैडम तुसाद म्यूजियम मे शामिल हो जायेगा.अब तीसरे टेस्ट के समापन पर विराट कोहली कों मिलेगा वों जों आज तक सौरव गांगुली और कपिल देव कों भी ना मिला

कपिल देव को भारतीय क्रिकेट का सबसे अच्छा आलराउंडर खिलाडी माना जाता है उन्होंने 1983 मे जिस तरह से भारत को वर्ड कप जिताने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वह हम सभी अच्छी तरह से जानते है जिसके बाद भारत मे क्रिकेट के खेल को लेकर तस्वीर पूरी तरह से बदल गयी थी. वर्ष 2002 मे कपिल देव को “क्रिकेटर ऑफ दी सेंचुरी” के ख़िताब से नवाजा गया था जो कि इनको सचिन और गावस्कर से काफी आगे रखता है.

कपिल देव इस पुतले को बनाने के लिए उन्होंने उनके विश्व प्रसिद्ध कलाकारों के साथ मुलाकात करके अपने माप देने का काम किया जो कि 300 से अधिक बार उनके कलाकारों ने उनकी इस माप को लेने का काम किया.

मैडम तुसाद मे शामिल होने पर कपिल देव ने कहा कि “मै अपने प्रशंसको का काफी आभारी हूँ, जिनकी वजह से आज मुझे इन सम्मानित हस्तियों के बीच शामिल होने का अवसर मिल रहा है, यह मेरे लिए बेहद ही अविस्मरणीय अनुभव है और मै अपनी आकृति देखने के लिए काफी उत्सुक हूं.”

Advertisment
Advertisment

वहीँ मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा “कपिल देव भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट आइकनों में से एक हैं और मैडम तुसाद दिल्ली में हमने उनका पुतला लगाने का निश्चय किया है.”