PSL 2018: PSL में हुआ एक दर्दनाक घटना बुरी तरह से चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर 1

पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम एक कैच लेने के दौरान काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। लाहौर क्लैंदर्स के खिलाफ रविवार खेले गए मैच में कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम मिड ऑन पर खड़े थे। एक कैच लेने के लिए वो पीछे की तरफ दौड़े और सर के बल गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आई और स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

कराची किंग्स के कप्तान को लगी चोट

Advertisment
Advertisment

PSL 2018: PSL में हुआ एक दर्दनाक घटना बुरी तरह से चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर 2

आखिरकार कराची किंग्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले के सुपर ओवर में जाकर हार झेलनी पड़ी। ये दुर्भाग्यापूर्ण घटना तब हुई जब मैदान पर 19वें ओवर में सोहेल खान ने एक फुलटॉस गेंद डाली और बल्लेबाज ने मिड ऑन की तरफ में शॉट खेला। कराची के कप्तान इमाद वसीम ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए इस गेंद पर एक शानदार कैच पकड़ लिया।

कैच लेने के दौरान सर में लगी चोट

PSL 2018: PSL में हुआ एक दर्दनाक घटना बुरी तरह से चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर 3

Advertisment
Advertisment

इस कैच को लेने के दौरान वो अपना संतुलन गवां बैठे और गिर गए, उनका सर मैदान से टकराया फिर भी कैच लेने की खुशी में मुस्करा रहे थे लेकिन वो उठ नहीं पाए। उनको तकलीफ में देखते ही सभी स्पोर्टिंग स्टाफ और फिजियो उनकी तरफ दौड़ा। जिसके बाद जल्दी उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

अब ठीक है इमाद वसीम

PSL 2018: PSL में हुआ एक दर्दनाक घटना बुरी तरह से चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर 4

मैदान से बाहर आते ही इमाद वसीम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद से सभी उनकी हालत के बारे में पता करने की कोशिश में लग गए। हालांकि कराची किंग्स के मालिक सलमान इक़बाल ने मैच खत्म होने के बाद अस्पताल जाकर अपने टीम के कप्तान की हालत देखी। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके फैन्स को जानकारी दी कि इमाद वसीम अब ठीक और सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इमाद वसीम को रातभर अस्पताल में रखा जाएगा और वो पूरी निगरानी में रहेंगे।

कराची किंग्स का अगला मैच 15 मार्च को

PSL 2018: PSL में हुआ एक दर्दनाक घटना बुरी तरह से चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर 5

इमाद वसीम की टीम कराची किंग्स ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और वो प्वाउंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं। उनकी टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनका अगला मैच 15 अगस्त तो पेशावर जलमी के खिलाफ हैं। ऐसे में कराची किंग्स के समर्थक अपने कप्तान को अगले मैच में मैदान में दोबारा जरूर देखना चाहेंगे।