भारत के दिग्गज सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर करण जौहर ने की दादा से खास बातचीत 1

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कई महान खिलाड़ी हुए। इन खिलाड़ियों में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनको लेकर पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक बायोपिक बन रही है। जिसमें भारत के पूर्व महान कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन से लेकर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर भी बायोपिक बनी है।

सौरव गांगुली पर भी बायोपिक बनाने की की जा रही है तैयारी

इन तमाम खिलाड़ियों के बीच ये तो तय है कि आने वाले सालों में मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर भी बयोपिक बनेगी। तो वहीं भारतीय क्रिकेट की सूरत बदलने वाले कप्तानों में से एक सौरव गांगुली पर बायोपित क्यों नहीं?

Advertisment
Advertisment

भारत के दिग्गज सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर करण जौहर ने की दादा से खास बातचीत 2

भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है और अब इसी को आगे बढ़ाने के लिए सौरव गांगुली पर बायोपिक की तैयारी की जा रही है।

एकता कपूर बनाना चाहती है गांगुली की बायोपिक, करण जौहर ने की दादा से बातचीत

सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट में एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अभूतपूर्व योगदान है और इसी कारण से इन दिनों उन पर फिल्म बनाने की चर्चा जोरों पर है। हाल ही सौरव गांगुली से जब उनके किरदार के बारे में पूछा था तो उन्होंने ऋतिक रोशन का नाम सुझाया था।

भारत के दिग्गज सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर करण जौहर ने की दादा से खास बातचीत 3

Advertisment
Advertisment

बॉलीवुड फिल्ममेकर एकता कपूर सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने की पूरी तैयारी कर रही है मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो एकता कपूर के साथ ही करण जौहर ने हाल ही में सौरव गांगुली से बायोपिक को लेकर खास बातचीत की। करण जौहर ने सौरव गांगुली से बातचीत के दौरान उनके बारे में जानने की कोशिश की।

अपनी बायोपिक की बात को लेकर दादा ने कही ये बात

जब गांगुली से बायोपित बनाने के लिए करण जौहर ने एकता कपूर का नाम लिया तो दादा ने कहा कि “क्या ये एकता कपूर है? फिर हां, उसने मुझसे संपर्क किया और हमने एक बार इसके बारे में बात की। उससे ज्यादा आगे कुछ नहीं किया गया। मैंने कभी भी उस पर एक बायोपिक के बारे में नहीं सोचा है। हालांकि खेल बायोपिक्स की मेजबानी की जा रही है। अगर समय है तो कोई मुझ पर भी एक कर देगा। उम्मीद है लोग फिल्म में दिलचस्पी लेंगे।”

भारत के दिग्गज सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर करण जौहर ने की दादा से खास बातचीत 4

गांगुली को बॉलीवुड फिल्मों का खास प्रशंसक भी माना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि “मुझे एमएसधोनी की बायोपिक पसंद आयी। तेंदुलकर की बायोपिक थोड़ी अलग थी। अब हमारे पास 1983 विश्व कप विजेता टीम पर एक फिल्म है। ये बहुत बड़ी होगी और मैं इसे जरूर देखूंगा। जहां तक मेरी बायोपिक का सवाल है हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।”