सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में चयनकर्ताओं ने एक बार फिर इस दिग्गज खिलाड़ी को किया नज़रंदाज़ 1

कर्नाटक राज्य क्रिकेट ने आगे होने वाले सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. अभी-अभी हुये रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम क्वार्टर फाइनल तक ही पहुँच पायी, जिसकी वजह से कर्नाटक टीम के चयनकर्ताओं ने सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए बहुत ही सोच समझकर खिलाड़ियों को चुना है. पार्थिव पटेल ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों गुजरात ही बना रणजी का नया चैम्पियन 

कर्नाटक टीम के चयनकर्ताओं ने इस बार फिर कर्नाटक टीम के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा को टीम से बाहर ही रखा है. रोबिन उथप्पा पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है, जिसकी वजह से उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी टीम से बाहर कर दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

कर्नाटक टीम के चयनकर्ताओं ने सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए भी कर्नाटक टीम की कमान 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ विनय कुमार के हाथों में ही दे दी है. विनय कुमार इस समय बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे है और काफी फिट भी नज़र आ रहे है, इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने से हो सकता है विनय कुमार के लिए भारतीय टीम के राश्ते खुलते हुये नज़र आये. रणजी ट्राफी जीतने पर वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया कप्तान पार्थिव पटेल का मजाक 

चयनकर्ताओं ने करून नायर को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने अभी भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ़ हुए टेस्ट मैच में बेहतरीन तिहरा शतक लगाया था. चयनकर्ताओं ने करून नायर को कर्नाटक टीम का उपकप्तान भी बनाया है.

चयनकर्ताओं ने कर्नाटक टीम के लिए गेंदबाजों का भार तेज़ गेंदबाज़ श्रीनाथ अरविन्द और स्पिनर जगदीशा सूचित के कंधो पर शोंपा है.

कर्नाटक टीम का स्क्वाड:-

Advertisment
Advertisment

विनय कुमार (कप्तान), करून नायर (उपकप्तान), सीएम गौतम, स्टुअर्ट बिन्नी, मयंक अग्रवाल, समर्थ आर, जगदीशा सुचित, गौतम के, केसी करियप्पा, श्रीनाथ अरविन्द, शिशिर भवने, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, प्रदीप टी, मोहम्मद तहा.