KPL 2018 :उथप्पा की विस्फोटक पारी की वजह से बंगलौर ब्लास्टर ने हासिल की शानदार जीत, लगाया तेज अर्द्धशतक 1

तमिलनाडू प्रीमियर लीग के बाद अब कर्नाटक लीग की शुरुआत हो गई है. इस लीग में आज बेलगावी पैंथर का सामान बंगलौर ब्लास्टर से हुआ. इस मैच में बेलगावी पैंथर के कप्तान स्टुअर्ट बिन्नी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

बंगलौर ब्लास्टर ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

Image result for robin uthappa in kpl

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगलौर ब्लास्टर ने अपनी बल्लेबाज़ी का यादगार नमूना  पेश किया. इस दौरान बंगलौर ब्लास्टर ने 20 ओवर में 228 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोबिन उथप्पा ने बनाए.

उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. इससे पहले ब्लास्टर की शुरुआत कुछ खास नही रही थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ पवन 7 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान उथप्पा और विश्वनाथन ने टीम को संभाला.

इस दौरान दोनों ने 74 रन की साझेदारी की. विश्वनाथन ने आउट होने के बाद उथप्पा और पवन देशपांडे ने टीम को आगे बढाया. इस दौरान दोनों ने 65 रन की साझेदारी की. उथप्पा के आउट होने के बाद देशपण्डे ने टीम के स्कोर को आगे बढाया.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने 46 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से टीम का स्कोर 200 से पार जा सका. बेलगावी के लिए सबसे ज्यादा विकेट दोद्दमानी ने लिए. उन्होंने दो विकेट हासिल किये.

दबाव में बिखरे बेलगावी पैंथर 

KPL 2018 :उथप्पा की विस्फोटक पारी की वजह से बंगलौर ब्लास्टर ने हासिल की शानदार जीत, लगाया तेज अर्द्धशतक 2

229 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बेलगावी के बल्लेबाज़ दबाव में बिखर गए. इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज़ हुवर डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद किरमानी और नेगी ने टीम को संभाला.

किरमानी 18 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान बिन्नी भी कुछ ख़ास नही कर सके और 6 रन पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शरथ ने टीम को संभाला और 49 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सके और टीम को 67 रन से हार का सामना करना पड़ा.