कर्नाटक क्रिकेट में बड़ा परिवर्तन, खिलाड़ियों के हित में लिया गया है फैसला 1

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन ने कर्नाटक टीम के पूर्व बल्लेबाज पी.वी शशिकनाथ को नए कोच के रूप में नियुक्त किया है। इनसे पहले यह जिम्मेदारी जे. अरुण कुमार के पास थी। वहीं केएससीए ने पूर्व बल्लेबाज जी.के अरुण कुमार को नए सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है। इनसे पहले मंसूर अली खान के इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे।  धोनी को गेंदबाज़ी करते समय बिलकुल भी नहीं डरा यह युवा खिलाड़ी, खुद बताया कैसे चटकाया भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ का विकेट

केएससीए ने गुरूवार को अपनी प्रेस रिलीज में बताया, शशिकनाथ और अनिल कुमार ने अलग- अलग उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाया है। इसके साथ ही मंसूर अली खान और जे. अरुण कुमार के योगदान को स्वीकार किया। इन्होंने टीम को काफी लम्बे समय तक अपनी सेवा दी है।

Advertisment
Advertisment

शशिकनाथ कर्नाटक के एक सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी के 51 मैच खेले हैं, जिनमें 4 शतक जड़े हैं। वहीं 1996-97 में इनकी कप्तानी में टीम ने ईरानी कप भी जीता था। वहीं अनिल कुमार ने अपने राज्य की तरफ से सिर्फ पांच प्रथम श्रेणी के और पांच लिस्ट ए के मैच खेले हैं।

बता दें कि अरुण कुमार और मंसूल अली की मौजूदगी में टीम ने 2013- 14 में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरान कप जीता था। इस टीम ने 2015-16 में दोबारा इस प्रदर्शन को दोहराया था, लेकिन रणजी ट्रॉफी में नॉक आउट तक ही पहुंच पायी थी। कर्नाटक को तमिलनाडु से हारकर बाहर होना पड़ा था।  घरेलू क्रिकेट में पदार्पण से ही पता चल गया था, कि सचिन आगे चलकर करेंगे बड़ा धमाल, देखें पहले मैच में कैसा था क्रिकेट के भगवान का प्रदर्शन

अगर किसी टीम के पास इनके जैसे कोच होंगे तो निश्चिततौर पर उन्हें इसका फायदा होगा। इससे घरेलू मैचों में खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। किसी खिलाड़ी को तराशने में उसके कोच की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।