किसने क्या कहा : दिनेश कार्तिक बने केकेआर के कप्तान तो सोशल मीडिया पर दिखा जबरदस्त क्रेज 1

स्टार स्पोर्ट्स में हुए टीवी शो के दौरान कोलकता नाईट राइडर्स टीम के कप्तान का खुलासा हो गया है. कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम का कप्तान चुन लिया है. आपकों बता दे, कि आईपीएल में कोलकता नाईट राइडर्स की टीम दो बार की चैंपियन टीम है.

राँबिन उथप्पा को कप्तान बनाने के थे चर्चे 

Advertisment
Advertisment

आपकों बता दे, कि कोलकता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी थे. जो आईपीएल 2018 में कप्तानी करने की काबिलियत रखते थे, लेकिन कोलकता नाईट राइडर्स टीम का कप्तान के तौर पर राँबिन उथप्पा के सबसे ज्यादा चर्चे थे.

लेकिन दिनेश कार्तिक को चुना गया टीम का कप्तान 

आपकों बता दे, कि कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है.  कि आईपीएल नीलामी में कोलकता नाईट राइडर्स की टीम ने दिनेश कार्तिक को 7.4 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था.

आईपीएल इतिहास में दिनेश कार्तिक ने कुल 152 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 24.81 की औसत व 125.94 के स्ट्राइक रेट से 2903 रन बनाये है.

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर छाये दिनेश कार्तिक 

आईपीएल 2018 के लिए कोलकता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ट्विटर पर छाये हुए है और उन्हें लेकर ट्विटर पर बहुत से ट्विट आये हुए है.

https://twitter.com/ImAbhishek7_/status/970157402686308352

https://twitter.com/Sajjanlaunda/status/970152402966822912

https://twitter.com/NLWC07/status/970150067284803585

https://twitter.com/RohanSh48/status/970152182241574913

https://twitter.com/iTheRider1/status/970149111650537473

https://twitter.com/Sirbumrah93/status/970160270231220224

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul