Karthik : भारत में इन दिनोंन घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है। रणजी ट्रॉफी के सीजन 2022-23 में एक से बढ़कर एक मैच हो रहे हैं। जिसमें कई सीनियर तो कई युवा क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा खटकटा रहे हैं। मुंबई के सरफ़राज खान रनों के पहाड़ बना रहे हैं तो अनुभवी अजिंक्य राहनेवभी खूब रन ठोक रहे हैं। इसी बीच कार्तिक ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी में 784 रन बनाके सभी को चौंका दिया है।
63 चौके और 4 छक्कों की मदद से जड़ दिए 784 रन
आपको बता विकेटकीपर पुडुचेरी (Puducherry)की ओर खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक (Arun Karthik) ने इस सीजन खेले गए 7 मैचों में 68.40 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 784 रन बनाए हैं। जिसमे 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। इस दौरान उन्होंने 63 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं।
अरुण कार्तिक तमिलनाडु (Tamilnadu) की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने पुडुचेरी का रुख कर दिया और वहाँ से अपनी घरेलू क्रिकेट खेलने लगे। अरुण कार्तिक ने अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं 38.80 के औसत से 5161 रन बनाए हैं। जिनमें 11 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में भी खेल चुके हैं Karthik
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक (Arun Karthik) साल 2011 से 2013 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले, लेकिन 2014 की नीलामी में अनसोल्ड रहे। आरसीबी के साथ उनका सबसे यादगार पल थे चैंपियंस लीग टी20 के एक मैच में डैन क्रिश्चियन की आखिरी गेंद पर छक्का लगा के अपनी टीम आरसीबी को जीत दिलाई थी।
कार्तिक (Karthik) आईपीएल (IPL) करियर उतना शानदार नहीं रहा हैं इसी के चलते उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले हैं। अरुण कार्तिक ने अपने करियर में अब तक कुल 17 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं जिनमें 10.2 की औसत से 51 रन बनाए हैं।