सर गैरी सोबर्स और बॉब सिम्प्सोम के बराबर आए करुण नायर 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आख़िरी मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम (चैपोक) मैदान पर खेला जा रहा हैं.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चेन्नई टेस्ट का चौथा दिन युवा बल्लेबाज़ करुण नायर के नाम रहा. करुण नायर ने एक ऐसी पारी डाली जो सदा सदा के लिए क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गयी.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

करुण नायर भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दुसरे बल्लेबाज़ हैं.

करुण नायर से पहले वीरू ने साल 2004 में 309 रन बनाये थे जबकि साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 319 रन बनाये थे.

यह भी देखे : विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 

Advertisment
Advertisment

करुण नायर अपनी इस लाजवब और बेमिसाल पारी के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बना गये जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. करुण नायर ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ और दुनिया के तीसरे के ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपने अफ्ले ही शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया हो.

करुण नायर से पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बढ़िया बल्लेबाज़ बॉब सिम्प्सोम ही अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे श्त्क्ल में बदलने में कामयाब रहे थे.

यह भी देखे : विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

आइये एक नज़र डालते हैं उंज बल्लेबाज़ो पर जिन्होंने अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला हो-

खिलाड़ी स्कोर बनाम मैदान साल
सर गैरी सोबर्स 365* पाकिस्तान सबीना पार्क 1958
बॉब सिम्प्सोम 311 इंग्लैंड मेंचास्टर 1964
करुण नायर 303* इंग्लैंड चेन्नई 2016

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.