करूण नायर ने कहा 300 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद भी इस वजह से नहीं मिल रहा भारतीय टीम में जगह 1

आईपीएल में सभी खिलाड़ियों की उम्मीद होती है कि वह यहां अच्छा प्रदर्शन करके चयन कर्ताओं की नजर में आ सके और राष्ट्रिय टीम में उनकी जगह बन सके. कुछ ऐसी ही उम्मीद करुण नायर को है. करुण ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा सतक लगाकर सभी को अपनी पहचान बतायी थी. वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने थे. लेकिन वह अगले ही मैच में टीम से बाहर हो गए थे.

करूण नायर ने कहा 300 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद भी इस वजह से नहीं मिल रहा भारतीय टीम में जगह 2

Advertisment
Advertisment

इसके बाद उन्हें टीम में मौका तो मिला लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे. इस उतार चढाव को लेकर उन्होंने कहा है कि अब उन्हने अपने आप को भावनात्मक रूप से मजबूत किया है और सकारत्मकता के साथ आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं.

इस बार के आईपीएल में करुण नायर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे. पंजाब ने उन्हें 5.6 करोड़ रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं.

क्या कहा करुण नायर ने

टेस्ट में 300 रन बनाने के बाद टीम से बाहर होने और अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने को लेकर करुण ने कहा कि ”वो दौर मुझे यही सिखा कर गया कि चाहे मैं अच्छा करूं या ख़राब मेरा भावनात्मक स्तर एक जैसा होना चाहिए. मैं अच्छा करूँ तो ऐसा नहीं कि मैं उतावला हो जाऊ और ख़राब करूं तो हताश हो जाऊ”

Advertisment
Advertisment

 

करूण नायर ने कहा 300 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद भी इस वजह से नहीं मिल रहा भारतीय टीम में जगह 3

करुण ने कहा ”उस 300 के बाद मैंने सिर्फ तीन परियां खेली हैं. लेकिन मेरा काम अच्छा खेलना है. बाकी कुछ मेरे हाँथ में नहीं है. मैं हर मैच में यही सोचता हूँ कि अच्छा स्कोर कर टीम को जिताना है”

आईपीएल को लेकर किए गए सवाल पर करुण बोले ”हर साल सभी टीमों को ख़िताब जीतने की चाहत होती है, लेकिन अंत में एक ही टीम विजेता बनती है. मुझे लगता है हमें पहले से ख़िताब के बारे में सोचकर नहीं बल्कि प्रत्येक मैचों पर ध्यान देने की जरूरत है”

अश्विन अनुभवी और चालाक खिलाड़ी

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की कमान आर आश्विन को सौंपी गई है. आश्विन को लेकर करुण ने कहा कि ”मैं आश्विन के साथ दो तीन साल खेला हूँ. मुझे लगता हैं वह काफी चालाक है. वह जल्दी जल्दी फैसले लेते है जोकि चतुराई भरे होते हैं. आपने उनकी गेंदबाजी में भी देखा होगा उनके पास हर बल्लेबाज के लिए अलग रणनीति होती है. मुझे लगता है वह कप्तानी में भी ऐसा ही करेंगे”

करूण नायर ने कहा 300 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद भी इस वजह से नहीं मिल रहा भारतीय टीम में जगह 4

पहले राजस्थान और फिर दिल्ली डेयरडेविल्स में कोच रहे द्रविड़ के बारे में उन्होंने कहा कि ”मैंने जब क्रिकेट शुरु की थी तो राहुल सर मेरे प्ररेणास्रोत थे. मेरे लिए बड़ी बात थी जब वह मेरे कोच थे. जब मैं उनसे कुछ पूछता वो कहते कि अपनी बल्लेबाजी में कोई बदलाव मत करना. तुम्हरी बल्लेबाजी में वो सब कुछ है जो एक अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज में होना चाहिए.”

किंग्स इलेवन पंजाब का आईपीएल में पहला मैच 8 अप्रैल को शाम चार बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेला जाना है. यह मैच डेयरडेविल्स के होमग्राउंड पर होगा.