करूण नायर ने खुद लिया कार्तिक के मैच जीताऊ पारी का श्रेय बताया कैसे कार्तिक बने इतने विस्फोटक बल्लेबाज 1

निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी, लेकिन दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर मैच में जीत दिलवा दी और सीरीज पर भी कब्जा कर दिया है। इस प्रकार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश छंद मिनटों में हीरो बन गए और अब काफी सुर्खियाँ बटोर रहे है।

दिनेश कार्तिक जो एक विकेटकीपर है, लेकिन टीम में लगातार धोनी के खेलने के कारण ज्यादा मौक़ा नहीं मिल पाता है, लेकिन इस सीरीज में धोनी की जगह इन्हें मौका दिया गया और उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला है।

Advertisment
Advertisment

करूण नायर ने खुद लिया कार्तिक के मैच जीताऊ पारी का श्रेय बताया कैसे कार्तिक बने इतने विस्फोटक बल्लेबाज 2

इसी बीच कार्तिक की शानदार पारी के बीच अब साथी क्रिकेटर करुण नायर ने भी इनको लेकर बड़ा खुलासा किया है। जी हाँ, आपको बता दें कि करुण नायर ने खुलासा करते हुए कहा है कि, “दिनेश कार्तिक का गेम प्लान चेंज करने के लिए उन्हें टॉर्चर रूम में रखा गया था।”

इन्होंने कहा है कि साल 2016 का आईपीएल शुरू होने वाला था उससे पहले इनकी फॉर्म बहुत खराब थी, जिसके कारण कार्तिक ने करुण नायर से मदद मांगी थी। लेकिन नायर ने भी इसके लिए एक अनोखी तरकीब चुनी।

करूण नायर ने खुद लिया कार्तिक के मैच जीताऊ पारी का श्रेय बताया कैसे कार्तिक बने इतने विस्फोटक बल्लेबाज 3

Advertisment
Advertisment

इसके आगे नायर ने कहा कि,

“मैंने कार्तिक के लिए एक टॉर्चर रूम बनवाया जो कि एक बहुत ही छोटा रूम था। यह कमरा बहुत छोटा था इसमें बाथरूम में शावर कभी काम करते थे, तो कभी खराब हो जाते थे और साथ ही उन्हें नहाने के लिए बाल्टी और मग इत्यादि भी टूटे हुए ही दिए गए थे। साथ ही कार्तिक को खुद ही कमरे की सफाई करनी होती थी इस कारण वह कभी-कभार मुझपर गुस्सा भी हो जाता था, लेकिन मैं उनकी बात नहीं सुनता था।”

करूण नायर ने खुद लिया कार्तिक के मैच जीताऊ पारी का श्रेय बताया कैसे कार्तिक बने इतने विस्फोटक बल्लेबाज 4

करुण नायर ने कहा है कि,

“यह कमरा दिनेश कार्तिक के लिए किसी टॉर्चर रूम से कम नहीं था, उन्हें ऐश मौज वाली जिन्दगी जीने की आदत थी, लेकिन यहाँ इन्हें टॉर्चर होना पड़ा। इसके बाद एक बार इन्होंने मुझसे यह कहा था कि मुझे किसी होटल रूम में रहने दें, लेकिन मैंने उनकी बात नहीं सुनी।”

करूण नायर ने खुद लिया कार्तिक के मैच जीताऊ पारी का श्रेय बताया कैसे कार्तिक बने इतने विस्फोटक बल्लेबाज 5

इन्होंने आगे कहा कि,

“दिनेश कार्तिक ने उस दौरान रणजी ट्रॉफी में भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था और साथ ही आईपीएल में जहाँ उन्हें 9 करोड़ में खरीदा गया था वहीं 2016 के आईपीएल में महज 2 करोड़ में लिया गया। कार्तिक यही सोच रहे थे कि उनका अगर यही खेल रहा, तो उन्हें आगे कोई भी टीम नहीं खरीदेगी।”

इसके बाद कार्तिक के लिए मुंबई में लोकल कोच अपूर्व देसाई से बातचीत करवाई गयी और रूटीन तैयार करवाया। इन्हें काफी कठिन परिश्रम भी करना पड़ा।

इस फल ये हुआ कि कार्तिक ने कल यह तूफानी मैच जिताऊ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया है और अब वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी करते हुए नजर आने वाले है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।