रातों रात स्टार बने करुण नायर से जुड़ी ये दस बात जो आपने अब से पहले कभी नहीं सुनी होगी 1

आज चारों तरफ बस एक नाम के चर्चे हो रही हैं. वो और कोई नहीं चेन्नई टेस्ट से दुनिया भर का दिल जीतें वाले भारतीय टीम के नये हीरो करुण नायर हैं.

आज हर कोई करुण नायर का दीवाना हो गया हैं, यही नहीं कोई भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहा हैं. पर क्या आप जानते हैं करुण नायर के बारे में यह दस अनसुनी बातें.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

आपको बता दे, कि करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के चोटिल स्थान पर चुना गया था और करुण नायर ने इस मिले मौकें का भरपूर फायदा उठाते हुए बना डाला भारतीय क्रिकेट इतिहास का नया कीर्तिमान.

आएये जानते हैं करुण नायर से जुड़ी दूँ अनसुन बातें-

1- करुण नायर का जन्म 6 दिसम्बर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी देखे : विडियो : युवराज की शादी में विराट कोहली कर गये कुछ ऐसा कि खुद युवराज भी रह गये हैरान

2- करुण नायर वैसे तो केरल राज्य में रहते हैं, लेकिन नायर रणजी क्रिकेट और फर्स्ट क्लास कर्नाटका के लिए खेलते हैं, जबकि उनका जन्म राजस्थान में हुआ है. यही नहीं करुण नायर ने U–15 जूनियर क्रिकेट भी कर्नाटका की ओर से ही खेली हैं.

3- करुण नायर U-19 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं.

4- करुण नायर ने अपना पहला रणजी का मुकाबला साल 2013 में पंजाब के विरुद्ध खेला था. यही नहीं करुण नायर ने अपने पहले ही रणजी सीजन के 6 मैचों में 500 रन बनाए थे. इस दौरान नायर के बल्ले से तीन शानदार शतक निकले थे और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 151 रन रहा था.

यह भी देखे : विडियो : जब पार्थिव ने दिला दी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद कर दिखाया असम्भव कारनामा

 5- करुण नायर आईपीएल में बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं. फ़िलहाल नायर दिल्ली के लिए आईपीएल खेलते हैं और इस वर्ष के सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से काफी धमाल मचाया था.

6- साल 2013- 14 में जब कर्नाटक की टीम ने रणजी ट्राफी जीती थी तब करुण नायर ने टीम को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ा किरदार निभाया था. करुण ने तब लगातार 3 मैच में शतक जमाकर धमाल मचा दिया था. यही नहीं करुण नायर ने टीम के लिए क्वार्टर फाइनल में शानदार (100) और सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाफ नाबाद (151) रन बनाकर सुर्खियों में आये थे.

7- इतना ही नहीं 2014- 15 में खेली गयी रणजी ट्राफी में करुण नायर ने बेहद धूम मचाई थी. करुण ने फाइनल मैच में तमिल नायडू के खिलाफ अद्भुत 328 रनों की पारी खेली थी. रणजी ट्राफी के फाइनल में तिहरा शतक बनाने वाले करुण भारत के सबसे पहले बल्लेबाज़ हैं, फाइनल में खेली गई यह सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हैं.

यह भी देखे : विडियो : देखें युवराज सिंह और हेज़ल किच का एयरपोर्ट पर भंगड़ा

8- साल 2016 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे करुण नायर.

9- करुण नायर ने अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई थी. करुण नायर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था. करुण नायर अभी तक देश के लिए दो वनडे खेल चुके हैं.

10- करुण नायर ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने अपने पहले शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया हो.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.