विडियो: करुण नायर की एक छोटी सी चुक उन्हें बहुत महंगी पड़ी 1

यहां देखें विडियो-

https://twitter.com/eevinaymani/status/837946426034302976

Advertisment
Advertisment

पुणे टेस्ट में मिली हार के बाद सभी को उम्मीद थी, कि भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट मैच में वापसी करेगी। लेकिन यहां भी मेजबान टीम के खिलाड़ी जल्दी ही पवेलियन की ओर जाते दिखे। पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारत महज 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। लोगों की एक मानसिकता बन गई है, कि भारतीय टीम को घरेलू मैदानों में हराना मुश्किल है। लेकिन पुणे टेस्ट मैच के बाद बैंगलोर की पारी भी कुछ और ही साबित करती है। बेहतर भविष्य के लिए नायर को शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा : राहुल

भारतीय ऑपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने एक छोर संभालते हुए 205 गेंदों में महत्वपूर्ण 90 रन बनाये। लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। कोहली, पुजारा और करुण नायर छोटी-छोटी गलतियों की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे।

जब करुण नायर बल्लेबाजी करने उतरे थे तब सबको लग रहा था, कि आज नायर एक बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन नायर ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नायर एक शॉट मारने के दौरान स्टम्प आउट हो गये। इन्हें आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने स्टम्प किया। वहीं नायर का विकेट ऑकीफ के खाते में गया।

लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभालने वाला कोई नहीं मिला। अब देखना ये, कि क्या भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया के स्टम्प उखाड़ पायेंगे हैं या नहीं? कोहली, रूट या करुण नायर नहीं बल्कि इस पारी को वीरेंद्र सहवाग ने करार दिया परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर

Advertisment
Advertisment