IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक के इतिहास में खिताब पर एक भी बार कब्जा करने में सफल नहीं हो सकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार हर हाल में अपने खिताब का खाता खोलना चाहती है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खिताब जीतने के इरादें तो जनवरी में हुई नीलामी में ही दिखा दिए थे।

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कई दिग्गजों को किया है इस सीजन में शामिल

जब उन्होंने अपनी टीम के साथ युवराज सिंह, क्रिस गेल, करूण नायर, आर अश्विन और केएल राहुल जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को शामिल किया। इन खिलाड़ियों के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ ऑस्ट्रेलिया के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई को भी टीम में जगह दी।

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 3

ऑस्ट्रेलिया के एन्ड्रू टाई को 7.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर किया शामिल

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई को उनके पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7.2 करोड़ रूपये में शामिल किया। एन्ड्रू टाई ने पिछले साल अपनी प्रतिभा का दम दिखाया था और इसके साथ ही उन पर इस साल भी अपनी रकम के साथ न्याय करने की पूरी उम्मीद रहेगी।

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 4

करूण नायर ने एन्ड्रू टाई को लेना बताया सबसे बढ़िया फैसला

इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बनने वाले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज करूण नायर ने भी एन्ड्रू टाई को लेने का फैसला एक शानदार मूव बताया। करूण नायर ने एन्ड्रू टाई को लेकर कहा, कि

एन्ड्रू टाई एक बेहतरीन विकल्प है। उन्होंने गुजराज लॉयंस के लिए बढ़िया काम किया था। इसके साथ ही आपको डेथ ओवर्स में रन को रोकने के साथ ही विकेट लेने वाले विश्वासपात्र खिलाड़ी की जरूरत होती है।”

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 5

नायर ने गेल-युवी को बताया टीम की सबसे बड़ी ताकत

इसके साथ ही करूण नायर ने आगे कहा कि

क्रिस गेल और युवराज सिंह को जोड़ने से टीम को एक ताकत मिलता है। गेल तो आईपीएल के एक लीजेंड रहे हैं। कोई भी विरोधी टीम गेल और युवराज जैसे बल्लेबाजों से परेशान हो सकती है।”

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 6

अश्विन हैं एक चतुर गेंदबाज- नायर

इसके साथ ही करूण नायर ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन को लेकर कहा कि

मैं पिछले दो-तीन साल से अश्विन को जानता हूं जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा रहा। वो एक बहुत ही चतुर विचारक हैं और वो इस खेल के बारे में बहुत बढ़िया सोचते हैं। अश्विन के काम करने के अपने तरीके हैं और वो वास्तव में अपनी चाल को लेकर बहुत ही चतुर हैं। अगर आप उनकी गेंदबाजी देखेंगे तो वो हर तरह के बल्लेबाजों के लिए अगल-अलग रणनीति तैयार करते हैं। अगर एक काम नहीं करेगी तो वो दूसरी योजना पर जाते हैं।”

IPL-2018: करूण नायर ने इन दो खिलाड़ियों को बताया किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अश्विन को लेकर बोल गये ये बड़ी बात 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।