संजू सैमसन सहित केरला के 13 खिलाड़ियों पर कप्तान से बगावत करने पर बोर्ड ने सुनाई सजा 1

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, केसीए ने संजू सैमसन सहित अपने 13 खिलाड़ियों को केरला के कप्तान सचिन बेबी के खिलाफ बगावत करने व उनके खिलाफ बोर्ड से शिकायत करने के चलते दंडित किया गया है.

दरअसल, केरला के खिलाड़ी सचिन बेबी की कप्तानी से खुश नहीं थे और सभी ने कप्तान सचिन बेबी पर सवाल खड़े किये थे. खिलाड़ियों ने सचिन की कप्तानी क्षमता पर बोर्ड को एक पत्र लिखा था, उन्होंने आरोप लगाया था, कि सचिन स्वार्थी और घमंडी हैं. खिलाड़ियों ने सचिन बेबी को टीम से बर्खास्त करने का अनुरोध किया था. सभी 13 खिलाड़ियों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किये थे.

Advertisment
Advertisment

5 खिलाड़ियों को तीन विजय हजारे मैच के लिए किया गया निलंबित 

संजू सैमसन सहित केरला के 13 खिलाड़ियों पर कप्तान से बगावत करने पर बोर्ड ने सुनाई सजा 2

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरला के कप्तान सचिन बेबी के खिलाफ बगावत करने के चलते राइफ विन्सेंट गोमेज़, संदीप वॉरियर, रोहन प्रेम, असिफ के और मोहम्मद अजहरुद्दीन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन वनडे मैचों में निलंबित कर दिया गया है.

8 खिलाड़ियों पर 3 वनडे मैच फ़ीस का जुर्माना 

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन सहित केरला के 13 खिलाड़ियों पर कप्तान से बगावत करने पर बोर्ड ने सुनाई सजा 3

वहीं बाकि बचे हुए 8 खिलाड़ियों पर 3 वनडे मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया है. इन आठ खिलाड़ियों में संजू सैमसन, अभिषेक मोहन, अक्षय, फारूक अहमद, निधिश एम डी, सलमान निसार, सिजमोमन जोसेफ और वीए जगदीश शामिल है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार जब केरला की टीम ने इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका का दौरा किया था, तो टीम में कुछ अनबन हो गई थी.

कथित शिकायत का कोई आधार नहीं

संजू सैमसन सहित केरला के 13 खिलाड़ियों पर कप्तान से बगावत करने पर बोर्ड ने सुनाई सजा 4

केसीए के सचिव श्रीजीत वी नैर ने अपने एक बयान में कहा, ” असल में शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने जूनियर खिलाड़ियों को मजबूर किया था. उनका कहना था, कि कप्तान सचिन घमंडी हो गये है और वह टीम की अगुवाई अच्छे से नहीं कर पा रहे है.

हमने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और पाया, कि कथित शिकायत का कोई आधार नहीं था. यह स्पष्ट हो गया है, कि यह सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों की साजिश थी. प्रारंभिक जांच के दौरान, सभी खिलाड़ी आरोप सिद्ध करने में नाकाम रहे है.”

बता दें, कि 11 अगस्त को खिलाड़ियों को नोटिस जारी किया गया था. वही गुरूवार 30 अगस्त को बोर्ड की सनुवाई के बाद इन 13 सीनियर खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul