वीडियो : कीटन जेनिंग्स ने लगाया ऐसा शॉट चोटिल होने से बाल-बाल बचा कैमरामैन 1

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला केंट और लैंकशायर के बीच खेला गया. जिसमें लैंकशायर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान लैंकशायर की ओर से खेल रहे कीटन जेनिंग्स का एक शॉट चर्चा का केंद्र रहा.

गुरुवार को हुए इस मैच में केंट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. शुरुआत अच्छी नहीं हुई सलामी बल्लेबाज डेनियल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान सैम बिलिंग्स ने 33 रनों की पारी खेली. जिससे टीम का स्कोर 133 रनों तक पहुंच सका.

Advertisment
Advertisment

एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लैंकशायर टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर एक भी रन नहीं बना पाए और बेनली की गेंद पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर एरोन लिले भी सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए.

वीडियो : कीटन जेनिंग्स ने लगाया ऐसा शॉट चोटिल होने से बाल-बाल बचा कैमरामैन 2

इसके बाद कीटन जेनिंग्स और एलेक्स के बीच साझेदारी हुई. कीटन ने 40 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. वह इमरान की गेंद पर स्टंप हुए. इसके बाद कप्तान डेन विलास और जॉर्डन ने मिलाकर 19वें ओवर में टीम को जीत दिलाई.

कीटन का वह शॉट 

Advertisment
Advertisment

कीटन जेनिंग्स जब 38 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज मिलने की गेंद पर शॉट कहीं और खेलने का प्रयास किया. मगर गेंद पीछे की ओर चली गयी.

बाउंड्री लाइन के बाहर मौजूद कैमरामैन की नज़रे कैमरे पर थी और गेंद कैमरामैन के बिल्कुल पास से गुजरती हुई एलईडी स्क्रीन से जाकर टकराई.

कीटन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेल रहे हैं. हालांकि तीनों टेस्ट मैचों में वह अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके. पिछले टेस्ट में उन्होंने 20 और 13 रनों की पारियां खेली थीं. अब सीरीज का चौथा मैच साउथहैम्पटन में खेला जाएगा.