सुनील गावस्कर ने कहा केदार जाधव पूरी कर सकते हैं टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की कमी 1

बुधवार को खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केदार जाधव ने शानदार गेंदबाजी की. जिसकी मदद से भारत एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, जाधव को भारतीय टीम के एक स्थायी ऑल राउंडर के रूप में देख रहे हैं.

क्या कहा गावस्कर ने 

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने कहा केदार जाधव पूरी कर सकते हैं टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की कमी 2

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को पीठ दर्द की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद अगले ही दिन वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए. ऐसे में सुनील गावस्कर को लगता है कि केदार जाधव ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा

”केदार जाधव ने दिखाया है कि वह ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. जैसा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया साथ ही हांगकांग के खिलाफ भी दिखाया. वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे कप्तान को एक अतरिक्त विकल्प दिया है.”

इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि भारत के लिए ये अच्छी बात है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं और टीम को शानदार शुरुआत दिला रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

kedar jadhav

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही है. गावस्कर का कहना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के पास किसी भी परिस्थितियों में विकेट निकालने की क्षमता है. यूएई में भी भारत ने कुछ इसी तरह की गेंदबाजी दिखाई है.

भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फॉर का पहला मुकाबला खेलेगी. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इस मैच में भी जीत के मजबूत इरादे के साथ उतरेगी.

वहीं बांग्लादेश टीम इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद उतर रही है. मुश्फिकुर रहीम की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 119 रनों पर ही ढेर हो गयी थी.