IPL 2018: चोटिल केदार जाधव की जगह लम्बे समय बाद होगी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी 1

आज चेन्नई सुपर के समर्थकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग के समर्थकों के लिए बुरी खबर यह आई है, कि चेन्नई सुपर किंग के स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव आईपीएल 2018 से बाहर हो गये है.

केदार जाधव के आईपीएल 2018 से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग की टीम किसी एक भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है और आज हम आपकों अपने इस खास लेख में आपकों पांच ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग की टीम केदार जाधव की जगह अपनी टीम पर शामिल कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान 

IPL 2018: चोटिल केदार जाधव की जगह लम्बे समय बाद होगी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी 2

केदार जाधव के आईपीएल 2018 से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग की टीम इरफान पठान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

इरफान पठान केदार जाधव की ही तरह गेंद व बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने की क्षमता रखते है, इसलिए चेन्नई की टीम जाधव के स्थान पर इरफान पठान को टीम में शामिल कर सकती है. इरफान पठान आईपीएल में कई टीमों से खेल चुके है. वह चेन्नई सुपर किंग की टीम का भी हिस्सा रह चुके है.

Advertisment
Advertisment

इशान पोरल 

IPL 2018: चोटिल केदार जाधव की जगह लम्बे समय बाद होगी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी 3

भारत के अंडर-19 के ऑलराउंडर इशान पोरल भी केदार जाधव की जगह के दावेदार है. नीलामी में अनसोल्ड हुए इशान पोराल ने पाकिस्तान अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में 4 विकेट लिए थे. भारत की अंडर-19 विश्वकप जीत में इशान ने काफी अहम भूमिका निभाई थी.

इशान पोरल ने 3 प्रथम श्रेणी मैचों में 21.13 की औसत से 13 विकेट लिए हुए है. वह बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है.

हनुमा विहारी 

IPL 2018: चोटिल केदार जाधव की जगह लम्बे समय बाद होगी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी 4

हनुमा विहारी शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी व सयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर रन बनाये थे. वह आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है. उनके आईपीएल अनुभव को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग की टीम उन्हें केदार जाधव के स्थान पर शामिल कर सकती है.

हनुमा विहारी ने 65 टी-20 मैच खेले हुए है. जिसमे उन्होंने 27.04 की औसत व 120.29 के स्ट्राइक रेट से 1229 रन बनाये हुए है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul